Home » Auto » अपने ही रंग में लोगो को ढालने आ गई नई Suzuki Gixxer SF 250, हर कोई इसके फीचर्स और लुक को देख हो गया घायल

अपने ही रंग में लोगो को ढालने आ गई नई Suzuki Gixxer SF 250, हर कोई इसके फीचर्स और लुक को देख हो गया घायल

Suzuki Gixxer SF 250 Launch : आज के टाइम में हर नौजवान युवा को सिर्फ एक स्टाइलिश लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक ही पसंद आती है और भारत की दिज्जग टू व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर ( Suzuki Motor ) हमेशा ही लोगो का दिल जीतती आ रही है। ये कंपनी ग्राहकों के लिए मार्केट में शानदार स्पोर्ट्स बाइक को लांच कर रही है। हाल ही में कंपनी ने सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 ( Suzuki Gixxer SF 250 ) बाइक के नए अवतार को लांच किया है।

Suzuki Gixxer SF 250 Launch

अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक प्रेमी है और आप अपने लिए एक नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आप सुजुकी मोटर ( Suzuki Motor ) कंपनी की तरफ से हाल ही में लांच की गई नए अवतार में सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 ( Suzuki Gixxer SF 250 ) बाइक की तरफ जा सकते है। ये बाइक काफी नए लुक और अग्रेसिव फीचर्स के साथ लांच की गई है।

सुजुकी की इस बाइक में आपको काफी जोरदार इंजन मिल रहा है जो परफॉरमेंस के मामले में काफी तगड़ा होगा। इस बाइक में आपको बेहतर माइलेज भी दिया जा रहा है और इस बाइक की खासबात यह है की ये बाइक हाईवे पर काफी शानदार परफॉरमेंस देने वाली है। आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे मे जानकारी।

Suzuki Gixxer SF 250 इंजन परफॉरमेंस

सुजुकी मोटर कंपनी की तरफ से लांच की गई नए अवतार में सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 ( Suzuki Gixxer SF 250 ) बाइक के इंजन की बात करे तो कंपनी ने इसमें 249.3 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो 15 Ps की अधिकतम पावर और 18 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इस बाइक के माइलेज की बात करे तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 35 से 40 kmpl का शानदार माइलेज दे रही है।

   Engine   249.3cc
   Power   15 Ps
   Torque   18 Nm
   Mileage    40 kmpl
  Gearbox    6-Speed

Suzuki Gixxer SF 250 फीचर्स

अगर हम बात करे सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 ( Suzuki Gixxer SF 250 ) बाइक के फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें काफी आधुनिक तकनिकी के फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिससे ये बाइक मार्केट में एक अलग ही ठंग में झलक रही है।

इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लासोत्र के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, ट्यूबलेस टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील जैसे धाकड़ फीचर्स दिए जा रहे है। इसके अलावा इस बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।

सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 कीमत

अगर आप भी अपने लिए एक स्टाइलिश लुक वाली शानदार बाइक खरीदना चाहते है जो आपको सस्ती कीमत में भी मिल जाए तो आपके लिए सुजुकी मोटर कंपनी की तरफ से हाल ही में लांच की गई नए अवतार में सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 ( Suzuki Gixxer SF 250 ) बाइक सबसे बेस्ट होगी। इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 2.07 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया है जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है।

Hero Xtreme 160R V4 बाइक मॉडर्न लुक और पावरफुल इंजन के साथ हुई लांच, हर कोई इसके लुक को देख हो गया ठंडा

2025 मॉडल नई बजाज पल्सर NS 250 स्पोर्ट्स बाइक, आप सभी का दिल जीतने आ गयी पहले से कम कीमत पर देखें फीचर्स

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम आकाश वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है | पिछले 2 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment