Second Honda Shine Price : इस बढ़ती महंगाई में मोटरसाइकिल के दाम भी काफी ऊंचाइयों पर पहुंच चुके हैं ऐसे में कई लोगों का सपना मोटरसाइकिल खरीदने का सपना ही रह गया है। आज हम उन लोगों के सपने को पूरा करने के लिए एक डील लेकर आए हैं। अगर आपका भी बाइक खरीदने का सपना है तो आज हम आपके लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी की सेकंड हैंड बाइक ( Second Hand Honda Bike ) की डील लेकर आए हैं।
Second Honda Shine Price
हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की बाइक को देश में लोग काफी पसंद करते हैं इसमें सबसे ज्यादा लोग शाइन बाइक को पसंद करते हैं।
इसीलिए आज हम आपके लिए सेकंड हैंड होंडा शाइन ( Second Hand Honda Shine ) बाइक की डील लेकर आए हैं जिसे आप सिर्फ और सिर्फ ₹26000 में अपना बना सकते हैं आई बताते हैं आपको इस बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी।
Used Honda Shine
हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की है बाइक काफी मशहूर है देश में इसकी पापुलैरिटी काफी ज्यादा है क्योंकि इस बाइक का माइलेज और इसका पावरफुल इंजन से लोग इसे काफी पसंद करते हैं इसीलिए इस बाइक की कीमत शोरूम में 90000 रुपए है।
लेकिन इतना बजट नहीं होने के कारण कई लोग इस बाइक को खरीदने में असमर्थ रहते हैं आज हम उन्हीं के लिए इस बाइक की डील सिर्फ ₹26000 में लेकर आए हैं।
वह लोग सेकंड हैंड होंडा शाइन ( Used Honda Shine Motorcycle ) बाइक खरीद कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं यह बाइक आसानी से ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे ही मिलने वाली है।
Honda Shine Second Hand
अगर कम कीमत में बाइक खरीदना है तो सेकंड हैंड होंडा शाइन ( Honda Shine Second Hand ) बाइक एक फायदे कीडील है इसके लिए आपको सबसे पहले www.quikr.com वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां पर इस बाइक का 2023 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कंडीशन काफी अच्छी है। आपको बता दे कि यह बाइक अभी तक सिर्फ 16000 किलोमीटर ही चली हुई है।
इसका रजिस्टर्ड नंबर दिल्ली का है और इस बाइक की करंट लोकेशन भी दिल्ली की ही है यह फर्स्ट ओनर बाइक है जिसकी कीमत ओनर ने ₹26000 रखी है।
Second Hand Honda Shine
सेकंड हैंड होंडा शाइन ( Second Hand Honda Shine ) बाइक की दूसरी डील www.olx.com वेबसाइट पर मिल रही है यहां पर इस बाइक का 2019 मॉडल लिस्ट किया गया है।
इस बाइक की कंडीशन भी काफी अच्छी है इस बाइक का रजिस्टर्ड नंबर दिल्ली का है और इसकी करंट लोकेशन भी दिल्ली की ही है। इस बाइक की खास बातें की यह बाइक अभी तक सिर्फ 4000 किलोमीटर ही चली हुई है।
बाइक के ओनर ने इसकी कीमत ₹32000 रखी हुई है हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की इस बाइक पर आपको फाइनेंस की सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा।