Home » Auto » Second HF Deluxe Price : मात्र 13 हजार रुपये में यह मिल रही Hero की चमचमाती HF Deluxe, देखे डिटेल्स

Second HF Deluxe Price : मात्र 13 हजार रुपये में यह मिल रही Hero की चमचमाती HF Deluxe, देखे डिटेल्स

Second HF Deluxe Price : आज भारत में हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) कंपनी की बाइक को काफी पसंद किया जाता है देश में हीरो की बाइक की काफी डिमांड है। लोग हीरो की बाइक कोई काफी पसंद करते हैं लेकिन कई बार लोग हीरो की बाइक को नहीं खरीदने में सक्षम नहीं होते आज हम उनके लिए एक शानदार टीम लेकर आए हैं।

Second HF Deluxe Price

अगर आप हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) की मशहूर बाइक एचएफ डीलक्स को खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है हम तो आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपके लिए एक शानदार डील लेकर आए हैं जिसके जरिए आप सेकंड हैंड हीरो एचएफ डीलक्स ( Used HF Deluxe Motorcycle ) को सिर्फ और सिर्फ 22000 रुपए में अपना बना सकते हैं।

Second HF Deluxe Bike

अगर बात की जाए हीरो एचएफ डीलक्स ( Hero HF Deluxe ) में आने वाले इंजन की तो उसमें आपको एयर कूल्ड तकनीक वाला 97.2 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 8.02 Ps का अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) कंपनी ने इस बाइक को चार स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा है इस बाइक में कंपनी ने सुरक्षा के लिए ड्रम ब्रेक लगाए हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है।

Hero HF Deluxe Price

हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत की बात करें तो यह आपको मार्केट में  59,998 रुपये से 68,768 रुपये की कीमत आसानी से मिल जाएगी लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आपको यह बाइक इससे भी कम कीमत पर ऑनलाइन सेकंड हैंड मिल जाएगी।

सेकंड हैंड हीरो एचएफ डीलक्स ऑनलाइन वेबसाइट पर बिक रही है यहां पर आपको इस बाइक के पुराने मॉडल बहुत कम कीमत पर मिल वेबसाइट जाएंगे जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं।

Second Hand Hero HF Deluxe

सेकंड हैंड हीरो एचएफ डीलक्स ( Second HF Deluxe Bike ) आपको  OLX वेबसाइट आसानी से मिल जाएगी यहां पर इस बाइक का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। यह बाइक अभी तक 35000 किलोमीटर तक चली हुई है कंपनी के ओनर ने इस बाइक की कीमत ₹25000 रखी है।

सेकंड हैंड हीरो एचएफ डीलक्स ( Second Hand Hero HF Deluxe ) का दूसरा ऑफर भी OLX वेबसाइट पर मिल रहा है यहां पर इस बाइक का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है इस बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है। यह बाइक दिल्ली रजिस्टर्ड नंबर पर है जो कि अभी तक सिर्फ 20000 किलोमीटर तक चली हुई है बाइक के ओनर ने इस बाइक की कीमत 28500 रखी है।

तीसरा ऑफर भी  OLX वेबसाइट पर मिल रहा है यहां पर इस बाइक का 2011 मॉडल लिस्ट किया गया है जो कि अभी तक करीब 10000 किलोमीटर तक चली हुई है। यह बाइक भी दिल्ली रजिस्टर्ड नंबर पर है हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) कंपनी की इस बाइक की कीमत 13,000 रुपए रखी गई है।

Honda SP 160 New Model 2024 : KTM का सूपड़ा साफ़ करने आयी पॉवरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ SP 160

TVS Raider 125 Price 2024 : Raider 125 ने इस नए वैरियंट आते ही बजा दी Pulsar और Honda SP की पुंगी, देखे कीमत

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment