Home » Auto » Royal Enfield की स्पोर्ट्स लुक बाइक लोगो को आ रही पसंद, दमदार फीचर के साथ कीमत है कम

Royal Enfield की स्पोर्ट्स लुक बाइक लोगो को आ रही पसंद, दमदार फीचर के साथ कीमत है कम

Royal Enfield Shotgun 650 स्पोर्टी लुक वाली नई बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए रॉयल एनफील्ड की बेहतरीन और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक साल 2024 में भी काफी पसंद की जा रही है। इस बाइक को अपडेटेड फीचर्स और शानदार इंजन क्षमता के साथ देखा जा रहा है।

Royal Enfield Shotgun 650

यह बाइक सबसे दमदार बाइक है। इस बाइक की इंजन क्षमता इस बाइक को बेहद खास बनाती है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक ( Royal Enfield Shotgun 650 Bike ) का आकर्षक डिजाइन भी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है।

Royal Enfield Shotgun 650 Features

इस रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाली बाइक में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है।

इसके साथ ही अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो डैशिंग लुक के साथ आने वाली इस बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को एलईडी लाइटिंग के साथ पेश किया गया है।

Engine Capacity 648 cc
Mileage – ARAI 22 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 240 kg
Fuel Tank Capacity 13.8 litres
Seat Height 795 mm

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 इंजन

रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) ने इस बाइक में 648 सीसी का टू-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है, जो 46.40 बीएचपी की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के अंदर स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Shotgun 650 Good Things

  • Gets aspirational styling
  • 650cc engine offers plenty of mid-range torque
  • Gets lots of customisation options

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की Price

इस रॉयल एनफील्ड बाइक ( Royal Enfield Bike )  की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है। बताई गई कीमत इस बाइक की ऑन-रोड कीमत है।

अगर आप भी अपने लिए रॉयल एनफील्ड की आकर्षक डिजाइन वाली नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो पावरफुल इंजन वाली यह बाइक आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होने वाली है।

Royal Enfield Shotgun 650 Expert Opinion

एक साल से थोड़ा ज़्यादा समय पहले, रॉयल एनफील्ड ने सुपर मेट्योर 650 के साथ अपने 650cc लाइन-अप का विस्तार किया, जो एक उचित क्रूज़र है और आज तक की उनकी सबसे महंगी बाइक भी है।

यह बाइक उन खरीदारों के समूह को पूरा करने में कामयाब रही है जो क्रूज़िंग करना चाहते थे लेकिन एक मिलियन रुपये से ज़्यादा खर्च नहीं करना चाहते थे।

अब, 2024 की शुरुआत है और रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) ने एक बार फिर हमें एक और 650cc मोटरसाइकिल – शॉटगन 650 – दी है और यह एक बॉबर है। अब, मुझे पता है कि आप कहेंगे कि यह सुपर मेट्योर 650 के समान दिखती है |

Mahindra Thar Roxx Price : सबकी वाट लगाने मार्केट में आ गई 5 ड़ोर के साथ पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन भी नई थार में

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment