Home » Auto » धुंआधार फीचर्स के साथ एक बार फिर मार्केट में आ रही New Yamaha Rx100, जाने इसकी कन्फर्म कीमत और डेट

धुंआधार फीचर्स के साथ एक बार फिर मार्केट में आ रही New Yamaha Rx100, जाने इसकी कन्फर्म कीमत और डेट

New Yamaha RX 100 : आज के टाइम में जब भी क्रूजर बाइक की बात आती है तो हर कोई बुलेट और जावा का नाम लेता है लेकिन क्या आप जानते है की कुछ समय पहले यानि 90s दसक में सबसे तगड़ी और क्रूजर बाइक के नाम से पसंद की जाने वाली बाइक यामाहा मोटर कंपनी की थी जिसे यामाहा आरएक्स 100 ( Yamaha Rx 100 ) बाइक के नाम से लांच किया था। ये बाइक उस टाइम की सबसे पावरफुल और लक्जरी बाइक में से एक थी जिसे हर कोई सबसे ज्यादा पसंद करता था।

New Yamaha RX 100

यामाहा मोटर ( Yamaha Motor ) कंपनी ने अपनी इस आरएक्स 100 बाइक को भारत में लांच करना कुछ ही समय बाद बंद कर दिया था जिसके चलते अब मार्केट में बुलेट और जावा का काफी बोल-बाला है। आपको बता दे की ये कंपनी अपनी इस बाइक को एक बार फिर मार्केट में एकदम नए लुक के साथ पेश करने वाली है जिसे यामाहा आरएक्स 100 ( Yamaha Rx 100 ) बाइक के नाम से ही लांच करेगी। इस बाइक का लांच होने भारत में एकबार फिर तय है।

यामाहा ( Yamaha ) की इस बाइक में आपको अब काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है इसके अलावा इस बाइक में अब नए ग्राफिक्स और नए डिज़ाइन देखने को मिलेंगे जिससे ये बाइक लोगो को और पसंद आने वाली है। आइए जानते है इस बाइक के कुछ खास फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी।

New Yamaha RX 100 इंजन

यामाहा मोटर ( Yamaha Motor ) कंपनी की ये बाइक उस टाइम की सबसे पावरफुल बाइक मानी जाती थी जिसे कंपनी ने 100 सीसी इंजन के साथ मार्केट में पेश किया था। लेकिन अब कंपनी इस यामाहा आरएक्स 100 ( Yamaha Rx 100 ) बाइक के इंजन को थोड़ा और पावरफुल इंजन के साथ पेश करने वाली है जिसमे आपको 225 सीसी का इंजन देखने को मिल सकता है।

यह इंजन इसे अधिकतम पावर और टार्क जनरेट करने में मदद करेगा। इस बाइक के इंजन को अब 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा सकता है। वही इसके माइलेज की बात करे तो इसमें 45 kmpl का शानदार माइलेज मिलने की उम्मीद है।

New Yamaha RX 100 फीचर्स

न्यू यामाहा आरएक्स 100 ( New Yamaha Rx 100 ) बाइक के फीचर्स की बात करे तो कंपनी अब इसमें डिजिटल तकनिकी के फीचर्स का इस्तेमाल करने वाली है जिसमे आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्यूबलेस टायर, आरामदायक सीट, सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक जैसे धाकड़ फीचर्स मिलने वाले है।

नई यामाहा आरएक्स 100 कीमत

अगर हम बात करे यामाहा मोटर ( Yamaha Motor ) कंपनी की तरफ से लांच की जाने वाली नई यामाहा आरएक्स 100 ( Yamaha Rx 100 ) बाइक की कीमत की तो कंपनी अब इसे पहले के मुकाबले थोड़ी महँगी कीमत में लांच करने वाली है जिसकी कीमत के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आइए है। लेकिन उम्मीद है की ये बाइक भारत में 1.40 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के आसपास लांच की जा सकती है।

इस बाइक की लांच डेट की बात करे तो अभी इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है की ये बाइक भारत में 2026 में लांच की जाएगी। इस बाइक में आपको काफी नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिलने वाली है। इस बाइक का इंतजार हर किसी आरएक्स लवर्स को है।

प्रीमियम टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ लांच हुई भारत में Bajaj Pulsar NS400, लुक और फीचर्स दोनों में ही कर रही लोगो को घायल

Upcoming Honda Activa 7G Price : धुआदर माइलेज और एडवांस फ़ीचर्स के साथ Activa 7G की वाइल्ड कार्ड एंट्री

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम आकाश वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है | पिछले 2 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment