Home » Auto » बाहुबली लुक के साथ मार्केट में सबको घायल करने आ गई Kawasaki Eliminator, हर कोई इसके लुक और परफॉरमेंस पर हो रहा फ़िदा

बाहुबली लुक के साथ मार्केट में सबको घायल करने आ गई Kawasaki Eliminator, हर कोई इसके लुक और परफॉरमेंस पर हो रहा फ़िदा

New Kawasaki Eliminator Bike : जैसा की आप सब जानते है की कावासाकी ( Kawasaki ) कंपनी भारत की एक मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जो भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स बाइक के लिए काफी फेमस है। ये कंपनी दिन पे दिन स्पोर्ट्स बाइक के मामले में युवाओ का दिल जीत रही है। अब कंपनी ने अपनी एक नए लुक वाली शानदार बाइक को लांच किया है जिसका नाम कावासाकी एलिमिनेटर बाइक ( Kawasaki Eliminator Motorcycle ) है।

New Kawasaki Eliminator Bike

अगर आप भी क्रूजर बाइक के दीवाने है तो आपके लिए कावासाकी ( Kawasaki ) कंपनी की तरफ से हाल ही में एक नए लुक में काफी खतरनाक बाइक को पेश किया है जिसे कावासाकी एलिमिनेटर बाइक ( Kawasaki Eliminator Motorcycle ) के नाम से लांच किया है। ये बाइक भारतीय बाजार में एक अलग ही लुक में पेश की गई है जिससे ये बाइक क्रूजर बाइक के नाम से भी पसंद की जा रही है।

कावासाकी ( Kawasaki ) इस बाइक का सीधा मुकाबला डुकाटी से किया जा रहा है। ये बाइक काफी पावरफुल इंजन और परफॉरमेंस के साथ बाजार में पेश की गई है। इस बाइक की कीमत आपको ज्यादा नहीं मिल रही है इसलिए इस बाइक को अक्सर स्पोर्ट्स बाइक लवर्स काफी पसंद कर रहे है। आइए जानते है इस बाइक के कुछ खास फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी।

New Kawasaki Eliminator Bike इंजन

कावासाकी कंपनी की तरफ से हाल ही में लांच की गई नई कावासाकी एलिमिनेटर बाइक ( Kawasaki Eliminator Motorcycle ) के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो कंपनी ने इसमें 451 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9000 rpm पर 45 Ps की अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 42.6 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होता है। इसके इंजन को कुल 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ रखा है। इस बाइक के माइलेज की बात करे तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 30 kmpl का शानदार माइलेज दे रही है।

     Engine    451cc
     Power    45 Ps
     Torque    42.6 Nm
     Mileage    30 kmpl
    Gearbox    6-Speed

Kawasaki Eliminator Bike फीचर्स

अगर हम बात करे कावासाकी एलिमिनेटर बाइक ( Kawasaki Eliminator Motorcycle ) के फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें आधुनिक तकनिकी के जोरदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज, सेल्फ स्टार्ट ओनली, फ्यूल इंजेक्शन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, नए ग्राफिक्स जैसे धाकड़ फीचर्स दिए जा रहे है। इसके अलावा इस बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

कवसली एलिमिनेटर बाइक कीमत

अगर आप भी अपने लिए एक महँगी बाइक खरीदना चाहते है जिसको देख हर किसी का दिल आ जाए तो आप कावासाकी ( Kawasaki ) कंपनी की तरड़ से लांच की गई कवसली एलिमिनेटर बाइक ( Kawasaki Eliminator Motorcycle ) की तरफ जा सकते है। ये बाइक आज के टाइम की सबसे तगड़ी और बेस्ट परफॉरमेंस वाली बाइक मानी जा रही है।

इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 5.62 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया है। इस बाइक में आपको नए-नए कलर ऑप्शन भी मिल जाएगे, जिससे आप इस बाइक को अपने पसंदीदा कलर के साथ खरीद सकते है।

सिर्फ रोजाना 180 रु बचा कर आप भी खरीद सकते Bajaj Pulsar NS400z बाइक, बहुत ही तगड़े फीचर्स के साथ मिल रही ऑफर में

डेली यूज के लिए हीरो की नए अवतार वाली HF Deluxe हुई लांच, मिलेगा एक लीटर पेट्रोल में 70 kmpl का भारी माइलेज

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम आकाश वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है | पिछले 2 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment