New Honda CB Unicorn 160 : आपको बता दे की होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी ने अपनी 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली सबसे पावरफुल बाइक यूनिकॉर्न को मार्केट में लॉन्च किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस बाइक के इंजन के परफॉर्मेंस के लोग काफी दीवाने हो रहे हैं। कंपनी ने 2025 के मॉडल में कुछ बदलाव किए हैं अब होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 ( Honda CB Unicorn 160 ) बाइक में पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन मिलने वाला है।
New Honda CB Unicorn 160
आपको बता दे की होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी ने इस नई यूनिकॉर्न में नए फीचर्स को भी ऐड किया है साथ ही इसमें क्रोम बी लिए सीमेंट के साथ नई एलइडी हेडलैंप भी दिए हैं।
नई होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 बाइक की स्टाइलिंग तो बिल्कुल पुराने वेरिएंट जैसी ही है। लेकिन इसके इंजन और फीचर्स में थोड़ा बदलाव हुए हैं जिसके बाद इस बाइक को लोग काफी पसंद करने वाले हैं आइये बताते हैं इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी।
Honda CB Unicorn 160 Features
होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की इस शानदार बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स में पूरी तरह बदलाव किए गए हैं।
पहले इस बाइक के मीटर की बात की जाए तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है इसके साथ ही गैर पोजीशन इंडिकेटर भी मिलते हैं इसके अलावा इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी सुविधा भी दी गई है।
होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 ( Honda CB Unicorn 160 ) बाइक में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इसकी मदद से आप बाइक राइड करते समय ही अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं और कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर के ऑप्शन में पेश किया है।
Engine
होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 ( Honda CB Unicorn 160 ) बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है इस बाइक में आपको 162.70cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है।
यह इंजन 13bhp पर मैक्सिमम पावर और 14.58nm मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया कंपनी ने इस बाइक की परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए से पांच स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा है माइलेज की बात करें तो यह बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में भी सक्षम है।
Honda CB Unicorn Price
होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 ( Honda CB Unicorn 160 ) बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक आपको मार्केट में पुराने वेरिएंट के मुकाबले ₹8000 से बढ़कर मिलने वाली है। अब होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की इस बाइक की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,11,301 है।