Home » Auto » सिर्फ ₹12000 में अपना बनाये 105 KM रेंज वाली BGauss RUV 350 Electric Scooter , देखें फीचर्स और EMI प्लान

सिर्फ ₹12000 में अपना बनाये 105 KM रेंज वाली BGauss RUV 350 Electric Scooter , देखें फीचर्स और EMI प्लान

सिर्फ ₹12000 में अपना बनाये 105 KM रेंज वाली BGauss RUV 350 Electric Scooter , देखें फीचर्स और EMI प्लान : कुछ महीने पहले ही 105 किलोमीटर रेंज और यूनिक लूक के साथ BGauss RUV 350 नाम से एकदम दर इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Electric Scooter ) सस्ते कीमत पर भारतीय बाजार में लांच हुई थी ! जो कि आज के समय में बहुत से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है ! खास बात तो यह है कि अभी के समय में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कोई भी व्यक्ति केवल ₹12,000 की छोटी सी डाउन पेमेंट पर अपना बना सकता है !

सिर्फ ₹12000 में अपना बनाये 105 KM रेंज वाली BGauss RUV 350 Electric Scooter , देखें फीचर्स और EMI प्लान

अगर आप भी इस BGauss RUV 350 Electric Scooter को अपना बनाना चाहते हैं तो चलिए आप सभी को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, कीमत, बैटरी और रेंज, फाइनेंस प्लान के बारे में आपको विस्तार से जानकारी बताते हैं !

BGauss RUV 350 Electric Scooter की कीमत

शुरुआत अगर BGauss RUV 350 Electric Scooter की कीमत से की जाए तो आज के समय में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने लुक और कम कीमत की वजह से ही बाजार में पॉपुलर है ! आपको बता दे की मार्केट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है ! जबकि टॉप मॉडल की कीमत 1.35 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है !

BGauss RUV 350 Electric Scooter का EMI प्लान

सबसे पहले आपको ₹12,000 की छोटी सी डाउन पेमेंट करनी होगी ! इसके बाद आपको बैंक की ओर से 9.7% पर अगले 3 वर्ष के लिए ₹1.03 लाख का लोन मिल जाएगा ! इसके बाद इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक हर महीने मात्र ₹3,317 की मंथली EMI राशि जमा करनी होगी !

BGauss RUV 350 Electric Scooter के फीचर्स

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स और लोक के मामले में भी बेहतर है ! यूनिक लोग के अलावा BGauss RUV 350 Electric Scooter में फीचर्स के तौर पर फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं !

Electric Scooter की बैटरी और रेंज

BGauss RUV 350 Electric Scooter के बैट्री पैक और रेंज की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें 3 kWh की क्षमता वाली एक पावरफुल लिथियम आयन बैट्री पैक का प्रयोग किया गया है ! जिसके साथ में 2.5 kW की एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलती है ! कम समय में फुल चार्ज होकर या इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है !

MIS Scheme Interest Rates : हर महीने उठाओ 9,250 रुपये सीधा खाते में पोस्ट ऑफिस की इस लाजवाब योजना से

TVS Apache RTR 160 Bike Price : 45kmpl का माइलेज और चीते की रफ़्तार से तेज़ दौड़ने आ गई मार्केट में नई Apache बाइक

Post Office की ये स्कीम कर देगी आपके बुढ़ापे के लिए लाखो की जुगाड़, 19 लाख जमा पर मिलेगा 7,79,000 रु का ब्याज

Bajaj CT 125X Bike Engine : कम बजट में बेहतरीन माइलेज और पॉवरफुल इंजन के साथ मार्किट में आयी CT 125X बाइक

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम संजय चौधरी है। कृषि से पोस्टग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव है | पिछले 5 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment