सभी कारों की लंका में आग लगाने आई , Mahindra की दमकदार कार : महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक सीरीज कार BE 6e को 26 नवंबर को भारत में शानदार तरीके से लॉन्च किया ! इस कार को रेसिंग ट्रैक पर जबरदस्त स्टंट करके लोगों के सामने पेश किया गया ! महिंद्रा BE 6e कई खूबियों से लैस है और इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है !
सभी कारों की लंका में आग लगाने आई , Mahindra की दमकदार कार
इस कार में 282 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार बनाती है ! जब से यह कार बाजार में आई है, कंपनी इसे टेस्ट ड्राइव के लिए भी पेश कर रही है ! इस कार की स्पीड और परफॉर्मेंस टेस्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ! ऐसे ही एक वीडियो में इस कार की टॉप स्पीड के बारे में बताया गया है !
Mahindra BE 6e की टॉप स्पीड कितनी है?
महिंद्रा BE 6e को इसके डिजाइन के लिए खास सराहना मिल रही है ! एक्सपर्ट इस कार के एयरोडायनेमिक डिजाइन की तारीफ कर रहे हैं ! अपने डिजाइन की वजह से यह कार तेज रफ्तार पर भी काफी स्थिर रहती है, जिससे ड्राइवर को कार चलाने में पूरा भरोसा मिलता है !
हाई-स्पीड टेस्ट में इस कार की टॉप स्पीड 202 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई ! वीडियो के मुताबिक, स्पीड 202 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर नहीं जा रही है, यानी कार की स्पीड पर एक लिमिट लगाई गई है !
Mahindra BE 6e के स्पेसिफिकेशन
महिंद्रा BE 6e को 59KWH और 79KWH के दो बैटरी पैक मॉडल में लॉन्च किया गया है ! यह कार DC 175KW फास्ट चार्जर से 20 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है ! सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, ADAS लेवल 2 प्लस और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं ! महिंद्रा BE 6e की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है !
महिंद्रा BE 6e के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डबल इंटीग्रेटेड स्क्रीन के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग पर BE का लोगो दिया गया है ! इसका केबिन थीम ब्लैक एंड व्हाइट है ! महिंद्रा BE 6e की रेंज की बात करें तो फुल चार्ज पर इसकी अधिकतम रेंज 682 किलोमीटर है !
सभी कारों की लंका में आग लगाने आई , Mahindra BE 6e Car बैटरी रेंज और चार्जिंग
यह एसयूवी महज 6.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है ! इस कार में तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं ! जिसमें रेंज, एवरीडे और रेस मोड शामिल हैं ! इसका बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 682 किलोमीटर की रेंज देता है जबकि छोटा बैटरी पैक 550 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है ! कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी को 175kW DC फास्ट चार्जर की मदद से महज 20 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है !