Mahindra Thar Roxx Price : काफी लंबे समय के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ( Mahindra & Mahindra ) कंपनी ने अपनी सबसे मशहूर थार को 5 डोर में लॉन्च कार ही दिया है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। लॉन्च होते ही यह कार लोगों के दिलों में छा चुकी है कंपनी ने इस कार का नाम महिंद्रा थार रॉक्स ( Mahindra Thar Roxx ) रखा है।
Join WhatsApp
Join NowMahindra Thar Roxx Price
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की इस तर को कंपनी ने लग्जरी के साथ-साथ परफॉर्मेंस और कटिंग एवं टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है जिससे इस थार की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। नई महिंद्रा थार में 3 डोर मॉडल के मुकाबले बेहद खास खूबियों के साथ मार्केट में आई है यह ग्राहकों की सारी जरूरत को पूरी कार ती है।
Mahindra Thar Roxx Price
महिंद्रा थार रॉक्स ( Mahindra Thar Roxx ) एक्सयूवी सेगमेंट में फिलहाल रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन में पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खुलासा किया गया है।
सबसे पहले बात करें थार रॉक्स के mx1 पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट की तो इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपए है वहीं डीजल मैन्युअल रियल व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 13 लाख 99 हजार रुपए है। फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत का अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है महिंद्रा एंड महिंद्रा की यह कार ब्लैक और वाइट कलर के साथ-साथ कई सारे आकर्षक कलर्स मौजूद है।
Mahindra & Mahindra Thar Roxx
महिंद्रा थार रॉक्स ( Mahindra Thar Roxx ) के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में काफी पावरफुल इंजन दिया है इसमें आपको 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने को मिल रहा है।
यह इंजन 162hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कार ने में सक्षम है महिंद्रा एंड महिंद्रा ( Mahindra & Mahindra ) कंपनी ने इस कार को डीजल ऑप्शन में भी किया है इसके डीजल इंजन की बात करें तो ये 2.2-लीटर इंजन के साथ आती है जो 152hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कार ती है कंपनी ने इसे मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों इंजन में पेश किया है।
Mahindra Thar Roxx Features
महिंद्रा एंड महिंद्रा ( Mahindra & Mahindra ) कंपनी की इस कार में पुराने मॉडल से ज्यादा फीचर्स दिए हैं इस नई थार में 0.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 360-डिग्री कैमरा के साथ-साथ पूछ बटन स्टार्ट और फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट, भी दिया है।
इसके अलावा इस महिंद्रा थार रॉक्स ( Mahindra Thar Roxx Model 2024 : KTM का सूपड़ा साफ़ कार ने आयी पॉवरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ SP 160