Home » Auto » Mahindra Thar Roxx Price : सबकी वाट लगाने मार्केट में आ गई 5 ड़ोर के साथ पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन भी नई थार में

Mahindra Thar Roxx Price : सबकी वाट लगाने मार्केट में आ गई 5 ड़ोर के साथ पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन भी नई थार में

Mahindra Thar Roxx Price : हमारे भारत में फोर व्हीलर लोग इतने दीवाने हैं इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा ( Mahindra & Mahindra ) कंपनी की मशहूर कार थार के भी लोग काफी दीवाने हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी पुरानी कार तर को अपडेट किया है जिसका नाम कंपनी ने महिंद्रा थार रॉक्स ( Mahindra Thar Roxx ) से रखा है।

Mahindra Thar Roxx Price

महिंद्रा एंड महिंद्रा ( Mahindra & Mahindra ) कंपनी की इस कार को लोग काफी पसंद कार रहे हैं क्योंकि थार भारत में पहले से ही मशहूर थी। इस कार का अलग ही रुतबा है पहले यह कार 3 डोर में आती थी। अब कंपनी ने इसे अपडेट कार 5 डोर कार दी है जिसे लोग काफी पसंद कार रहे हैं।

यह एक फोर व्हील ड्राइव कार आती है जो की एसयूवी सेगमेंट में सबसे पावरफुल होती है। महिंद्रा थार रॉक्स लांच होने की तारीख से ही मशहूर हो गई है लोग इस कार के इतने दीवाने हो गए हैं इसे खरीदने के लिए महीना पहले बुकिंग भी कार रहे हैं आईए जानते हैं इस शानदार कार के बारे में संपूर्ण जानकारी।

Mahindra Thar Roxx Engine

महिंद्रा थार रॉक्स ( Mahindra Thar Roxx ) में एक पावरफुल इंजन मिलता है इस कार में आपको 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 162hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट मैं सक्षम है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की इस शानदार कार में आपको डीजल का विकल्प भी मिलता है

अगर इस कार के डीजल इंजन की बात करें तो आप इसमें आपको 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 152hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाला इंजन मिलता है। कार यह इंजन दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ पेशकिया है यानी आप इस कार को ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ही विकल्प में ले सकते हैं।

Mahindra Thar Roxx Features

महिंद्रा एंड महिंद्रा ( Mahindra & Mahindra ) कंपनी की इस कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने काफी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है जिससे इस कार को लोग काफी पसंद कार रहे हैं। इस कार में आपको व्हील पर डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग साथ-साथ गाड़ी में बैठने वाले पैसेंजर के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट CS, TPMS और ESP जैसे नए सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।

महिंद्रा थार रॉक्स को ऑफ रोडिंग बनाने के लिए कंपनी ने इसमें महिंद्रा कॉल स्मार्ट असिस्ट इंटेली टर्न असिस्ट फीचर्स दिए हैं कंपनी ने इस कार में इलेक्ट्रिक ग्रुप से लॉक होने वाले रेयर डिफरेंस को भी पेश किया है।

Mahindra Thar Roxx Price

महिंद्रा थार रॉक्स ( Mahindra Thar Roxx ) आज के समय में एक पावरफुल कार है जिस देश में काफी लोग पसंद कार हैं। अगर बात कार ें इस पावरफुल कार की कीमत की तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए के आसपास तक जाती है और इस कार के टॉप वैरियंट की कीमत 22.49 लख रुपए तक जाती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ( Mahindra & Mahindra ) कंपनी ने अपने ग्राहक की सुविधा को ध्यान मेंरखते हुए इस कार पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई है जिससे अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं इस तो आप इसे 2.60 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर भी अपने घर ले जा सकते हैं।

Tata Altroz Price : Creata को धूल चाटने आ गई पॉवरफुल इंजन और धमाकेदार फ़ीचर्स वाली Tata की तगड़ी कार

Maruti Suzuki Fronx Price : महिंद्रा और टाटा की बोलती बंद कार ने आ गई मार्केट में एडवांस फीचर्स वाली Fronx कार

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment