Home » Auto » ऑफ-रोडिंग का बादशाह है Mahindra Thar Roxx , देखें वेरिएंट और माईलेज

ऑफ-रोडिंग का बादशाह है Mahindra Thar Roxx , देखें वेरिएंट और माईलेज

ऑफ-रोडिंग का बादशाह है Mahindra Thar Roxx : महिंद्रा थार रॉक्स ( Mahindra Thar Roxx 2024 ) के डीजल एटी वेरिएंट की रियल वर्ल्ड माइलेज सामने आ गई है। अगर आप इसे अपनी पहचान बनाने के लिए लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी डिटेल्स जाननी होंगी।

ऑफ-रोडिंग का बादशाह है Mahindra Thar Roxx

महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही थार रॉक्स को लॉन्च किया है। महिंद्रा थार के नए अवतार में कई कमाल के फीचर्स, बड़ा बूट स्पेस, रियर सीट और 5-डोर ऑप्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही यह एक ऑल-राउंडर एसयूवी बन गई है।

डीजल से चलने वाली थार रॉक्स का दावा किया गया माइलेज 15.2kmpl है, लेकिन रियल वर्ल्ड माइलेज इससे काफी अलग है। इसीलिए, आज हम आपको यहां थार रॉक्स के रियल वर्ल्ड माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कंपनी के दावे वाले माइलेज से बिल्कुल अलग है।

आइए जानते हैं डीजल एटी वेरिएंट के रियल वर्ल्ड माइलेज की डिटेल्स।

Mahindra Thar Roxx Real Mileage

महिंद्रा थार रॉक्स की वास्तविक दुनिया में माइलेज की बात करें तो, कारवाले की टेस्टिंग रिपोर्ट के अनुसार, शहर और हाईवे के लिए थार रॉक्स डीजल एटी का माइलेज क्रमशः 10.82kmpl और 15.44kmpl है।

शहर के माइलेज के 75 प्रतिशत और हाईवे के 25 प्रतिशत को मिलाकर यह औसत माइलेज 11.97kmpl निकलता है। आपको बता दें कि 57 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता वाली महिंद्रा थार रॉक्स एक फुल टैंक पर लगभग 682 किलोमीटर चलती है।

ऑफ-रोडिंग का बादशाह है Mahindra Thar Roxx Engine

  • महिंद्रा थार रॉक्स दो इंजन विकल्पों के साथ आती है।
  • 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 162 PS की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • 2-लीटर डीजल इंजन, जो 152 PS की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इन दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Engine options and variants

नई थार रॉक्स को 2.0-लीटर TGDi पेट्रोल या 2.2-लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है। दोनों इंजन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

Colour options and variants of Mahindra Thar Roxx

रंग विकल्पों की बात करें तो नई महिंद्रा थार रॉक्स 7 पेंट स्कीम में आती है। इनमें स्टेल्थ ब्लैक, टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट, डीप फॉरेस्ट, नेबुला ब्लू, बैटलशिप ग्रे और बर्न्ट सिएना जैसे रंग विकल्प शामिल हैं। इसमें 6 वैरिएंट MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L और AX7L शामिल हैं।

Mahindra Thar Roxx का सबसे महंगा नंबर

महिंद्रा थार रॉक्स का VIN 0001 सीरियल नंबर नीलाम हो गया है। कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इसे कितने लोगों ने खरीदा है और कौन सा रंग चुना गया है। Mahindra Thar Roxx 2024 का VIN 0001 सीरियल नंबर 1.31 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है। विजेता की पसंद के आधार पर आय को चार गैर-लाभकारी संगठनों में से एक को दान कर दिया जाएगा।

Used Mahindra Bolero : 3 लाख में खरीदें महिंद्रा बोलेरो, 20kmpl का है माइलेज, जानें कीमत

कार लेने का बना है मन तो कम क़ीमत में ख़रीदें महिंद्रा की 9 सीटर SUV, जानें ख़ासियत

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment