Home » Auto » Mahindra Thar ROXX Explained : देखें सभी वेरिएंट्स के फीचर्स और कीमत

Mahindra Thar ROXX Explained : देखें सभी वेरिएंट्स के फीचर्स और कीमत

Mahindra Thar ROXX Explained . भारतीय बाजार में नई महिंद्रा थार रॉक्स  के आने से कॉम्पैक्ट और मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हलचल मच गई है। शौकिया सवारी से लेकर पारिवारिक एसयूवी में तब्दील होकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ( Mahindra & Mahindra ) ने 5 डोर वाली थार रॉक्स के जरिए हर तरह के ग्राहकों की ख्वाहिश पूरी की है।

Mahindra Thar ROXX Explained

पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस नई थार रॉक्स में इस बार ढेरों फीचर्स भी दिए गए हैं और इसी वजह से इस एसयूवी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। ऐसे में हम आपके लिए थार रॉक्स के सभी वेरिएंट की कीमतें और सभी कलर ऑप्शन की डिटेल भी लेकर आए हैं।

महिंद्रा थार रॉक्स के सभी वेरिएंट की कीमतें

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने फिलहाल नई थार रॉक्स एसयूवी को MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L और AX7L जैसे ट्रिम लेवल के 14 वेरिएंट में पेश किया है, ये सभी रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन में हैं और इनकी कीमतें इस प्रकार हैं।

​पेट्रोल – डीजल वेरिएंट की कीमत

  • MX1 12.99 (MT) 13.99 (MT)
  • MX3 14.99 (AT) 15.99 (MT)
  • AX3 L – 16.99 (MT)
  • MX5 – 16.99 (MT)
  • AX5 L – 18.99 (AT)
  • AX7 L – 18.99 (MT)

ये सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमतें हैं।

Mahindra Thar ROXX Features

नई महिंद्रा थार रॉक्स का लुक दमदार है और इसके फीचर्स भी मॉडर्न और दमदार हैं। इसमें लेवल 2 ऐडा, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री समेत कई अन्य फीचर्स हैं। आइए अब आपको एक-एक करके नई थार के सभी कलर ऑप्शन दिखाते हैं।

फीचर्स की बात करें तो MX1 में वॉट्स लिंकेज के साथ मल्टीलिंक रियर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इसमें ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसकी वाटर वेडिंग क्षमता 650 mm है। इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन इसके केबिन को और भी बेहतर बनाती हैं।

Engine 1997 cc – 2184 cc
Power 150 – 174 bhp
Torque 330 Nm – 380 Nm
Seating Capacity 5
Mileage 12.4 – 15.2 kmpl

इसके अलावा ड्राइवर सीट की ऊंचाई एडजस्ट करने की सुविधा भी दी गई है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, डुअल-टोन मेटल टॉप, 18-इंच स्टील व्हील, पुश स्टार्ट बटन, 60:40 रेशियो में रियर सीट स्प्लिट सुविधा दी गई है।

थार रॉक्स के अंदर 3-डोर जैसा ही डैशबोर्ड दिया गया है। लेकिन डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर सॉफ्ट-टच मटीरियल जैसे कुछ प्रीमियम एलिमेंट देखने को मिलते हैं। सेफ्टी की बात करें तो सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग, ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग शामिल हैं।

Mahindra Thar ROXX MX3 ( Engine ) :

कीमत: पेट्रोल AT- 14.99 लाख, डीजल MT- 15.99 लाख

पिछले MX1 मॉडल में दिए गए फीचर्स के अलावा रॉक्स MX3 में ड्राइविंग मोड्स (ज़िप और ज़ूम) और टेरेन मोड्स (स्नो, सैंड और मड) भी शामिल हैं। इसके अलावा रियर कैमरा, हिल एसेंट और डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।

वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। इस वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, रियर सीट पर आर्म रेस्ट, साइड रियर व्यू मिरर (IRVM) में ऑटो डिमिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट और स्मार्टफोन चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

Mahindra Thar ROXX Specifications

  • Five-door versatility.
  • Choice of powertrains.
  • Rugged and off-roading capability

Mahindra Thar ROXX AX3 L (फीचर्स और इंजन) :

कीमत : 16.99 लाख (केवल डीजल)

पिछले मॉडल MX3 के अलावा इस वेरिएंट में एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) सूट दिया गया है। जो इस एसयूवी के सेफ्टी लेवल को और भी बेहतर बनाता है।

इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डीटीएस साउंड स्टेजिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी शामिल है। यह वेरिएंट फिलहाल सिर्फ डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आ रहा है।

कार लेने का बना है मन तो कम क़ीमत में ख़रीदें महिंद्रा की 9 सीटर SUV, जानें ख़ासियत

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment