Mahindra Thar 3 Door की कीमत में मिल रहा भारी डिस्काउंट : महिंद्रा थार रॉक्स ( Mahindra Thar Roxx ) के मार्केट में आने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे थे कि अब जल्द ही 3 डोर थार सस्ती हो जाएगी। अगर आप भी इस पल का इंतजार कर रहे थे तो यह खबर आपके लिए है।
Mahindra Thar 3 Door की कीमत में मिल रहा भारी डिस्काउंट
दरअसल, कंपनी ने पहली बार अपनी 3 डोर थार पर डिस्काउंट देने का फैसला किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कंपनी इस पुरानी थार पर कितना डिस्काउंट दे रही है।
कंपनी दे रही है इतना डिस्काउंट
अगर आपको भी 3 डोर थार बेहद पसंद है तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है। आप वैरिएंट के हिसाब से थार थ्री-डोर एसयूवी पर 1.35 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं और पुरानी थार को अपने घर ला सकते हैं।
Mahindra Thar 3 Door के इन वैरिएंट पर मिल रही है छूट
3 डोर थार के LX पेट्रोल AT 2WD, LX पेट्रोल MT 4WD, LX डीजल MT 2WD, LX डीजल MT 4WD, LX पेट्रोल AT 4WD और LX डीजल AT 4WD वेरिएंट पर आप 1.75 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं AX OPT डीजल MT 2WD पर आप 1.35 लाख के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं ।
कैसी है 3 डोर थार
एसयूवी के इंटीरियर फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और टीएफटी डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा एसयूवी में आपको पावर्ड फ्रंट विंडो, पावर स्टीयरिंग और ऑल-ब्लैक केबिन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra Thar 3 Door Price
फिलहाल यह एसयूवी आपको 11.35 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
Mahindra Thar Roxx Design and Features
महिंद्रा थार रॉक्स 5-डोर में दो दमदार इंजन मिलते हैं, जिसमें 2.0-लीटर 4-सिलेंडर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2-लीटर 4-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।
नई महिंद्रा थार रॉक्स 5-डोर एसयूवी कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जैसे टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट, फॉरेस्ट ग्रीन और नेबुला ब्लू। यह 3-डोर ‘थार’ से थोड़ी लंबी है और इसमें आराम से 5 लोग बैठ सकते हैं, जिससे इसकी व्यावहारिकता बढ़ जाती है। इस Mahindra Thar Roxx के बूट स्पेस में भी सुधार किया गया है, जिससे यात्रा के दौरान अधिक सामान रखना आसान हो गया है।
बाज़ार में धूम मचाने आ रही है Honda Activa 7G – लॉन्चिंग से पहले चेक कर लें कीमत और फीचर्स
खरीदना है नई बाइक तो रुक जाइए 2 महीने – फिर लॉंच होगी Hero की दो नयी बाइक, अभी से देख ले क़ीमत
ऑफ-रोडिंग का बादशाह है Mahindra Thar Roxx , देखें वेरिएंट और माईलेज