Honda Unicorn 160 Price : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की बाइक और स्कूटर दोनों को आज देश में काफी लोग पसंद करते हैं। कंपनी भी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए आए दिन कुछ ना कुछ बाइक लाती रहती है ऐसे में कंपनी ने अपनी 160 सीसी बाइक को मार्केट में पेश किया है।
Honda Unicorn 160 Price
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की 160 सीसी बाइक लॉन्च होते ही मार्केट में छा गई है कंपनी ने इस बाइक का नाम होंडा यूनिकॉर्न 160 ( Honda Unicorn 160 ) रखा है। कंपनी ने अपनी पुरानी बाइक को अपडेट किया है इसमें कई सारे फीचर्स को जोड़ा है साथ ही इसका इंजन भी पहले से ज्यादा पावरफुल है।
होंडा कंपनी की इस बाइक को देश में आज काफी लोग पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह 160 सीसी के सेगमेंट वाली सभी बाइक को टक्कर दे रही है। इस बाइक की खासियत है इसका माइलेज 160 सीसी होने के बाद भी इस बाइक का माइलेज काफी तगड़ा है आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी।
Honda Unicorn 160 Engine
होंडा यूनिकॉर्न 160 बाइक में कंपनी ने काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है जो इस बाइक की परफॉर्मेंस को काफी बढ़ता है इसमें आपको 149.5cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है यह इंजन 14 bhp @ 8000 rpm पावर और 13.2 Nm @ 6000 rpm का टॉर्क जनरेट करता है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी ने इस बाइक को पांच स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा है और माइलेज की बात करें तो इतनी पावरफुल होने के बाद भी यह बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।
Honda Unicorn 160 Features
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी ने इस बाइक में फीचर्स में भी कोई कमी नहीं रखी है इसमें भरपूर एडवांस फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इस बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए हैं इसके साथ ही एलइडी डीआरएल के साथ-साथ स्पीडोमीटर ओडोमीटर फ्यूल गेज इंडिकेटर इसके साथ ही आपको इस बाइक में सिंगल चैनल ABS भी मिल रहा है।
इस होंडा यूनिकॉर्न 160 ( Honda Unicorn 160 ) बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ कंपनी ने इस बाइक में डिस्क और ड्रम दोनों ही ब्रेक दिए हैं इसके टायर की बात करें तो इसमें रियर फ्रंट 80/90-17 का है और रियर टायर 100/90-17 का दिया गया है।
Specification
Engine | 162.7 cc |
Power | 12.91 PS |
Torque | 14 Nm |
Mileage | 60 kmpl |
Kerb Weight | 140 kg |
Brakes | Disc |
Honda Unicorn 160 Price
अगर आप कम बजट में किसी पावरफुल बाइक की तलाश में है तो होंडा यूनिकॉर्न 160 ( Honda Unicorn 160 ) आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है इस बाइक की शुरुआती कीमत की बात करें तो यह आपको ₹94,536 से लेकर ₹99,936 रूपये एक्स शोरूम है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी ने इस बाइक को स्पोर्ट्स रेड, मैट ब्लू मेटैलिक, मैट सिल्वर मेटैलिक, मेटैलिक ब्लू, पर्ल स्नो व्हाइट, मैट ग्रैफाइट ग्रे ऐसे नए कलर में लॉन्च किया है जिससे इस बाइक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
Second Hand HF Deluxe Price : Hero की मशहूर बाइक यहाँ मिल रही सिर्फ 20 हजार रुपये में, देखे डिटेल्स