Honda Unicorn 160 BS6 On Road Price : होंडा मोटरसाइकिल इन स्कूटर इंडिया कंपनी ( Honda Motorcycle And Scooter India ) आए दिन अपने ग्राहकों के लिए मस्कुलर और डिजाइनिंग बाइक लाती रहती है। जिसे ग्राहक काफी पसंद करते हैं ऐसे में ग्राहकों के बीच कंपनी ने अपनी 160 सीसी बाइक को पेश किया है जो आज काफी पॉप्युलर हो रही है इस बाइक का नाम होंडा यूनिकॉर्न 160 ( Honda Unicorn 160 ) है।
Join WhatsApp
Join NowHonda Unicorn 160 BS6 On Road Price
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी ( Honda Motorcycle And Scooter India ) की है बाइक 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली सबसे पावरफुल बाइक है।
इसके साथ ही है 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली किफायती बाइक भी है इसीलिए इस बाइक को देश में काफी पापुलैरिटी मिल रही है होंडा यूनिकॉर्न 160 ( Honda Unicorn 160 ) बाइक को कंपनी ने काफी आकर्षक और प्रीमियम लुक देते हुए लॉन्च किया है।
इस बाइक का परफॉर्मेंस भी काफी दमदार है इस बाइक में सिंगल सीट और स्लीक बॉडी का डिजाइन है आइये बताते हैं आपको इस बाइक के इंजन फीचर्स और माइलेज के बारे में।
Honda Unicorn 160 Engine
होंडा यूनिकॉर्न 160 ( Honda Unicorn 160 ) बाइक में कंपनी ने 162.7 सीसी का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक वाला इंजन दिया है यह इंजन 12.73 bhp की पावर और 14.61 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
होंडा मोटरसाइकिल इन स्कूटर इंडिया कंपनी ( Honda Motorcycle And Scooter India ) ने इस बाइक को पांच स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा है जो काफी स्मूद और रिफाइंड राइटका अनुभव देते हैं।
कंपनी ने इस बाइक का सस्पेंशन भी काफी अच्छा दिया है इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की है जिससे राइडर्स को सीता बाइक को चलाने में आनंद आता है।
Features
होंडा मोटरसाइकिल इन स्कूटर इंडिया कंपनी ( Honda Motorcycle And Scooter India ) ने इस बाइक में कई सारे प्रीमियम फीचर्स को भी जोड़ा है। आपको इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्क ब्रेक ट्यूबलेस टायर और सिंगल चैनल एबीएस जैसे कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
इसके अलावा इस बाइक में आरामदायक सीट और अच्छे सस्पेंशन भी दिए गए हैं जो लंबे राइटिंग के लिए राइडर्स को आरामदायक अनुभव देते हैं।
होंडा यूनिकॉर्न 160 ( Honda Unicorn 160 ) बाइक में एलईडी हेडलाइट एलईडी टेल लाइट दिए गए हैं इसके अलावा इस बाइक में स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टेकोमीटर जैसे फीचर्स भी शामिल है।
Mileage
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी ( Honda Motorcycle And Scooter India ) की है बाइक 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक बन चुकी है।
आपको बता दे कि यह बाइक 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है। अगर आप माइलेज के साथ-साथ पावरफुल वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो होंडा यूनिकॉर्न 160 बाइक आपके लिए फायदेमंद विकल्प है।
Honda Unicorn 160 Price
होंडा यूनिकॉर्न 160 ( Honda Unicorn 160 ) बाइक 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली सबसे पावरफुल बाइक है। अगर बात करें भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत की तो उसकी कीमत लगभग 110000 रुपए के आसपास है।
यह बाइक अलग-अलग राज्य के हिसाब से डीलरशिप पर उपलब्ध है आप इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी ( Honda Motorcycle And Scooter India ) के शोरूम पर विज़िट कर सकते हैं।