Honda SP 160 Price : होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की बाइक को आज देश में काफी लोग पसंद करते हैं क्योंकि होंडा की बाइक की साइकिल के साथ-साथ काफी बेहतरीन भी होती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी 160 सीसी बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं कंपनी ने इस बाइक का नाम होंडा एसपी 160 ( Honda SP 160 ) रखा है।
Join WhatsApp
Join NowHonda SP 160 Price
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी की इस बाइक का देश में काफी लोग पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह बाइक 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली सबसे पावरफुल बाइक बन चुकी है 160 सीसी के तगड़े इंजन के साथ-साथ यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देती है।
साथ ही कंपनी ने इस बाइक में कई सारे तकनीकी फीचर्स को भी जोड़ा है जिससे इस बाइक की मशहूर था और भी काफी बढ़ चुकी है। आईए जानते हैं की शानदार बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी।
Honda Motorcycle And Scooter India Bike Features
होंडा मोटर साइकिल इन स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी में इस बाइक में काफी आधुनिक फीचर्स को जोड़ा है।
इस बाइक में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ रियल टाइम माइलेज ट्रिप मीटर गैर पोजीशन इंजन सर्विस रिमाइंडर के साथ-साथ स्टैंड अलार्म और समय की जानकारी जैसे कई सारे एडवांस तकनीकी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।
होंडा एसपी 160 ( Honda SP 160 ) बाइक में कंपनी ने आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट एलईडी टेललैंप जिससे यह बाइक काफी आकर्षित दिखती है। साथ ही कंपनी में इस बाइक में हजार्ड स्विच जैसी फीचर्स को भी जोड़ा है।
Honda SP 160 Motorcycle Engine
होंडा एसपी 160 ( Honda SP 160 ) बाइक की इंजन की बात करें तो इस बाइक में आपको काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। आपको 162.5 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है।
यह इंजन 7,500 Rpm पर पावर 13.27 Nm और 5,500 Rpm पर 14.58 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम साथ ही होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी में इस बाइक को पांच स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा है।
अगर बात करें इस बाइक के टॉप स्पीड की तो यह 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है जिससे आप एक बेहतर राइट का आनंद ले सकते हैं।
Specification
Engine Capacity | 162.71 cc |
Mileage | 60 kmpl |
Transmission | 5 speed manual |
Kerb Weight | 139 kg |
Fuel Tank Capacity | 12 litres |
Seat Height | 796 mm |
Honda SP 160 Mileage
अगर हम बात करें होंडा मोटरसाइकिल में स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की सबसे अंदर 160 सीसी बाइक की तो इस बाइक में आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है।
साथ ही इसमें 12 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक में मिलता है इस फ्यूल टंकी कैपेसिटी के साथ आप एक बार में फुल टैंक करवा के 600 किलोमीटर से ज्यादा का सफर आसानी से तय कर सकते हैं।
Honda SP 160 Bike Price
होंडा एसपी 160 ( Honda SP 160 ) बाइक कि भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपए से शुरू होती है।
इस अंदर बाइक में आपको भारतीय बाजार में कुल दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं और साथ ही इस होंडा मोटरसाइकिल में स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की बाइक में 6 रंगों के विकल्प भी मिलते हैं। इस बाइक के टॉप वैरियंट की कीमत 1.22 लाख रुपए एक्स शोरूम बताई जा रही है।
Honda Shine 125 BS6 : 60kmpl के माइलेज और एडवांस फ़ीचर्स से शाइन 125 ने बजाई पल्सर की पुंगी
Bajaj Platina 110 Price : ABS ब्रेकिंग और एडवांस फीचर्स के साथ इस बाइक ने किया लोगो के दिल पर राज