Home » Auto » Honda SP 160 Price 2024 : मात्र 39,999 रुपये देकर घर लाए Honda की अंगार और पावरफुल 160cc बाइक को अपने घर

Honda SP 160 Price 2024 : मात्र 39,999 रुपये देकर घर लाए Honda की अंगार और पावरफुल 160cc बाइक को अपने घर

Honda SP 160 Price 2024 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी के पास आज काफी पावरफुल बाइक्स मौजूद है जिन लोग काफी पसंद करते हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी 160 सीसी बाइक को मार्केट में पेश किया है जो लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो रही है। इस बाइक का नाम कंपनी ने होंडा एसपी 160 ( Honda SP 160 ) रखा है।

Honda SP 160 Price 2024

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की इस बाइक को बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे बाइक को टक्कर देने के लिए कंपनी लॉन्च किया है।

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए शानदार बाइक साबित हो सकती है क्योंकि एक पावरफुल बाइक है। आप इस बाइक को 30,999 रुपए देखकर अपने घर ला सकते हैं आई आपको बताते हैं होंडा एसपी 160 ( Honda SP 160 ) बाइक के  EMI प्लान के बारे में।

Engine

होंडा एसपी 160 ( Honda SP 160 ) बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। इस बाइक में  162.51 सीसी का फोर स्ट्रोक, Si टेक्नोलॉजी वाला इंजन मिलता है।

यह इंजन काफी पावरफुल है जो 7000 आरपीएम पर 13.46 Ps की अधिकतम पावर के साथ ही 5500 आरपीएम पर 14.58 Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी ने इस बाइक की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए से पांच स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा है इस बाइक का माइलेज भी 55 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

Honda SP 160 Price

अगर बात करें इस पावरफुल बाइक की भारतीय बाजार में कीमत की तो यह आपको बजाज पल्सर बाइक से भी काफी कम कीमत में देखने को मिल जाएगी। होंडा मोटरसाइकिल स्कूटी इंडिया कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में दो मिनट में पेश किया है इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1.19 लाख रुपए एक्स शोरूम में और टॉप वैरियंट की कीमत 1.23 लाख एक्स शोरूम है।

Honda SP 160 EMI Plan

अगर आप होंडा एसपी 160 ( Honda SP 160 ) बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट बाइक साबित हो सकती है आप इस बाइक को EMI प्लान के साथ सिर्फ 30,999 रुपए में अपने घर ला सकते हैं।

इस बाइक की बची हुई राशि आपके बैंक की ओर से 9.7% की ब्याज दर पर लोन के द्वारा मिल जाती है इसमें आपको 3 साल तक हर महीने 3,511 रुपए की EMI भरनी होगी। इस प्रकार आप होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की बाइक EMI पर खरीद सकते हैं।

Bajaj Platina 110 Price In India : 70km के माइलेज और एडवांस फीचर्स से किया Platina ने Splendor का पत्ता कट

Hero HF Deluxe Motorcycle : सिर्फ 10,000 देकर Hero की मशहूर बाइक HF Deluxe को ले आये अपने घर

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment