Home » Auto » Honda SP 125 Mileage : एडवांस फीचर्स और 65kmpl के माइलेज से Honda SP ने बनाया लोगो को अपना दीवाना

Honda SP 125 Mileage : एडवांस फीचर्स और 65kmpl के माइलेज से Honda SP ने बनाया लोगो को अपना दीवाना

Honda SP 125 Mileage : जापानी दो पहिया निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) की बाइक को आज देश में काफी लोग पसंद करते हैं क्योंकि होंडा की बाइक किफायती के साथ-साथ काफी पावरफुल भी होती है। हाल ही में होंडा ने युवाओं के लिए एक शानदार बाइक को लांच किया है जिसका नाम होंडा एसपी 125 ( Honda SP 125 ) रखा है।

Honda SP 125 Mileage

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की बाइक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं यह बाइक कम बजट में आने वाली सबसे पावरफुल बाइक है।

युवा भी इस बाइक को काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि कंपनी ने मार्केट में चल रही 125cc ( Honda SP 125 Motorcycle ) बाइक को टक्कर देने के लिए इस बाइक को लांच किया है और उसमें कई सारी खूबियां भी दी है जिससे इस बाइक की मशहूर्ता काफी बढ़ गई है आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में सपूर्ण जानकारी।

Honda SP 125 Motorcycle Engine

होंडा एसपी 125 ( Honda SP 125 ) बाइक में कंपनी में काफी पावरफुल इंजन दिया है इस बाइक में 124cc का BS6-अनुपालन दिया है यह इंजन 10.8 PS की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

कंपनी ने इस बाइक में फ्यूल-इंजेक्शन टेकनीक इस को जोड़ा है जिससे इस बाइक का इंजन काफी स्मूथ तरीके से चलता है होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी ने इस बाइक को पांच स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा है जो इसकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है। यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज भी देती है।

Honda SP 125 Bike Features

होंडा मोटरसाइकिल इन स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की इस बाइक में कूट-कूट कर फीचर्स भरे हैं हैं इस बाइक में आपको काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। इसके फ्रंट में फ्रंट में LED हेडलाइट और DRL जैसी लाइटिंग सिस्टम दिया गया है जो रात में विजिबिलिटी देता है ।

इसके साथ ही इस बाइक में स्पीडोमीटर ऑडोमीटर फ्यूल गेज और अन्य कई ऐसी फीचर्स है जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं। कंपनी ने इस बाइक की सीट को भी लंबी रखी है जिससे आप लंबी रीडिंग का आनंद भी आरामदायक ले सकते हैं इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में साइलेंट स्टार्ट तकनीक का भी इस्तेमाल किया है।

Specification

Engine Capacity 124 cc
Mileage 65 kmpl
Transmission 5 speed manual
Kerb Weight 116 kg
Fuel Tank Capacity 11.2 litres
Seat Height 790 mm

Honda SP 125 Price

होंडा एसपी 125 ( Honda SP 125 ) को आज देश में युवा है काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि कंपनी ने इस बाइक को स्टाइलिश लुक में डिजाइन किया है। भारतीय मार्केट में कंपनी ने इस बाइक को  ₹85,000 से ₹90,000 (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है।

आपको बता दे कि यह कीमत वेरिएंट के आधार पर बदल सकती है अगर आप किसी 125cc बाइक की तलाश में है तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की है बाइक लेकर आपकी तलाश पूरी हो सकती है।

Honda Unicorn 160 Price : Apache और Pulsar का घमंड चकना चूर करने आ गई मार्केट में हौंडा की अंगार 160 बाइक

Second Hand HF Deluxe Price : Hero की मशहूर बाइक यहाँ मिल रही सिर्फ 20 हजार रुपये में, देखे डिटेल्स

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment