Home » Auto » Honda Shine 125 Price : 55kmpl के माइलेज और नए अंदाज़ में मार्केट में दी Honda Shine ने दस्तक़, कीमत सिर्फ इतनी

Honda Shine 125 Price : 55kmpl के माइलेज और नए अंदाज़ में मार्केट में दी Honda Shine ने दस्तक़, कीमत सिर्फ इतनी

Honda Shine 125 Price : भारतीय बाजार में जापानी दो पहिया ने वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) का अलग ही दबदबा है इस कंपनी की बाइक को देश में बहुत लोग पसंद करते हैं। वैसे मैं कंपनी ने अपनी धमाकेदार बाइक शाइन को नए वर्जन में लॉन्च कर दिया है इसका नाम कंपनी ने होंडा शाइन 125 ( Honda Shine 125 ) रखा है।

Join WhatsApp

Join Now

Honda Shine 125 Price

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की इस बाइक की धमाकेदार एंट्री से लोग काफी प्रफुल्लित हुए हैं लोगों को यह बाइक काफी पसंद आ रही है क्योंकि इसमें प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल इंजन मिल रहा है।

अगर आप भी होंडा शाइन 125 ( Honda Shine 125 ) बाइक को पसंद करते हैं और इस बाइक को एकमुश्त पैसे देकर नहीं खरीद पा रहे तो आज हम आपको इस आर्टिकल के EMI प्लान की जानकारी बताएंगे।

Honda Shine 125 Engine

अगर बात करें होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की इस बाइक में मिलने वाले इंजन की तो कंपनी ने इस बाइक में 126 पॉइंट 42 सीसी का पावरफुल इंजन लगाया है।

यह इंजन 13.27bhp की पावर 8240rpm पर और 9.54nm का टॉर्क 7000rpm पर जनरेट करता है। होंडा शाइन 125 बाइक को कंपनी में पांच स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा है जिससे इस बाइक का माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

Features

होंडा शाइन 125 ( Honda Shine 125 ) बाइक को खास राइडर्स का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है इस बाइक में 4.58 एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

इसके साथ इसमें ट्रिप मीटर गेज मीटर ऑडोमीटर जैसे कई सारे महत्वपूर्ण फीचर्स को जोड़ा है आपको बता दे की होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी ने इस बाइक में यूएसबी चार्जिंग टाइप सी पोर्ट भी दिया है जिससे राइडर्स बाइक राइड करते समय ही अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं।

Honda Shine 125 Price

होंडा शाइन 125 ( Honda Shine 125 ) बाइक की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 1,03,648 रुपये है यह बाइक इस सेगमेंट में आने वाली सबसे किफायी थी पावरफुल बाइक है।

अगर आप इस बाइक को इतने पैसे में नहीं खरीदना चाहते तो आप इसे 26 महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं इसमें आपको 8.49% की ब्याज दर के हिसाब से लोन मिल जाएगा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की है।

बाइक फीचर्स औरपरफॉर्मेंस मामले में एक बेहतरीन बाइक है अगर इस नए साल में आप कोई बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह बाइक लेकर आपकी तलाश पूरी हो सकती है।

Hero Xtreme 125R Price : मात्र 5,339 रु के डाउनपेमेंट पर घर लाए 66kmpl के माइलेज वाली इस पॉवरफुल बाइक

Used Honda Shine Price 2025 : सिर्फ 19 हजार रुपये में आपको मिल जाएगी Honda Shine बाइक टॉप कंडीशन में

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment