Home » Auto » Honda Shine 125 Price : मात्र 7600 रु के डाउनपेमेंट पर घर लाए Shine 125 बाइक, मिलता हे गजब का माइलेज

Honda Shine 125 Price : मात्र 7600 रु के डाउनपेमेंट पर घर लाए Shine 125 बाइक, मिलता हे गजब का माइलेज

Honda Shine 125 Price : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी ने अपनी जबरदस्त बाइक को मार्केट में पेश किया था जो आज काफी पॉपुलर हो गई है।

इस बाइक का नाम होंडा शाइन 125 ( Honda Shine 125 ) है आपको बता दे कि आज देश भर में लोग इस बाइक को काफी हद तक पसंद कर रहे हैं आपको यह बाइक भारत के हर कोने-कोने में नजर आती ही होगी।

Honda Shine 125 Price

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की इस बाइक की मशहूर्ता की सबसे बड़ी बात है इसका परफॉर्मेंस और इसका माइलेज यह बाइक कम कीमत में आने वाली सबसे शानदार बाइक है इसीलिए लोग होंडा शाइन 125 बाइक को काफी पसंद करते हैं।

अगर आप कोई बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आप होंडा शाइन 125 ( Honda Shine 125 ) ले सकते हैं क्योंकि यह बाइक आज के समय में आने वाली सबसे शानदार बाइक है और आप इस बाइक को जब भी बेचते हैं तो इसकी रीसेल कीमत भी अच्छी मिलती है।

Features

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी के इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीडोमीटर ऑटोमेटेड ट्रिप मीटर जैसे सभी इंर्पोटेंट फीचर्स दिए हैं।

इसके साथ ही इस बाइक में डिस्क ब्रेक को ट्यूबलेस टायर भी देखने को मिलते हैं इसमें आपको .5.8 इंच की एलईडी स्क्रीन भी मिलती है इसके साथ इस बाइक का माइलेज भी काफी तगड़ा है।

फोन चार्जिंग करने के लिए इस बाइक में चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए हैं और होंडा शाइन 125 ( Honda Shine 125 ) बाइक का टोटल वजन 107 किलोग्राम है।

Honda Shine 125 Engine

अगर बात करें होंडा शाइन 125 में मिलने वाले इंजन की तो कंपनी में इस बाइक में काफी धांसू इंजन का इस्तेमाल किया है इसमें 126.42cc का पावरफुल इंजन दिया गया है यह इंजन 13.27 bhp की पावर में 8240 का आरपीएम तथा 9.54 nm पर 7000rpm जनरेट करने में सक्षम है साथ ही होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी ने इस बाइक की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए से पांच स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा है यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है

Honda Shine 125 Price

अगर बात करें होंडा शाइन 125 ( Honda Shine 125 ) बाइक की कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बाइक की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये के आसपास है।

लेकिन आपका बजट कम है तो आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं आपको यहबाइक 8.49% की इंटरेस्ट रेट के साथ EMI पर आसानी से मिल जाएगी जिसकी किस्त 26 महीने की रहेगी।

इस बाइक को आप अपने नजदीकी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी के शोरूम पर जाकर खरीद सकते हैं।

Bajaj Pulsar N160 Price 2025 : 56kmpl के माइलेज और अपने स्टाइलिश लुक से Pulsar N160 ने जमाई मार्केट में धाक

Bajaj Platina 125 Price 2025 : 70kmpl के माइलेज और किलर लुक से मार्केट में मचा रही Platina 125 तबाही, देखे कीमत

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment