Home » Auto » Honda CD 110 Dream Price 2024 : Hero Splendor की बत्ती गुल करने आयी मार्केट में Honda की अंगार बाइक

Honda CD 110 Dream Price 2024 : Hero Splendor की बत्ती गुल करने आयी मार्केट में Honda की अंगार बाइक

Honda CD 110 Dream Price 2024 : भारत में इन दिन होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की डिमांड दिन पे दिन बढ़ती जा रही है जिसके चलते कंपनी मार्केट में एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली शानदार बाइक को लांच कर रही है। होंडा कंपनी शुरू से ही ग्राहकों के लिए बजट फ्रैंडली बाइक को लांच करती है जो ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आती है।

Honda CD 110 Dream Price 2024

थोड़े समय पहले कंपनी ने अपनी एक दमदार बाइक को लांच किया है जिसका नाम होंडा सीडी 110 ड्रीम ( Honda CD 110 Dream ) है जिसके नए मॉडल को एक बार फिर लांच किया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी की तरफ से लांच की गई एक खास बाइक होंडा सीडी 110 ड्रीम सबसे बेस्ट होगी।

कंपनी ने इस बाइक के अपडेट वर्जन को भारतीय बाजार में लांच किया है जो एकदम फाडू फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ पेश किया गया है। ये बाइक अपने नेल ुक और फीचर्स से ग्राहकों को काफी दिल जीत रही है, आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Honda CD 110 Dream Engine

होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको 110cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर दिया गया है जो 8.5 bhp की अधिकतम पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इस बाइक का यह इंजन इसे शानदार परफॉरमेंस के लिए बेहतर बनाता है। इसके इंजन के साथ कुल 4-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है वही इसके माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 60 से 65 kmpl का शानदार माइलेज मिल जाता है।

Honda CD 110 Dream Motorcycle Features

होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिल जाते है जैसे LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में फ्यूल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे तूफानी फीचर्स मिल जाते है इसके साथ ही इस बाइक में आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक भी दिया गया है। इस बाइक में एरोडायनामिक डिजाइन के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है।

Specification

Engine Capacity 109.51 cc
Mileage 60 kmpl
Transmission 4 speed manual
Kerb Weight 112 kg
Seat Height 790 mm
Kerb Weight 112 kg

Honda CD 110 Dream Bike Price

अगर आप भी सस्ती कीमत में एक बेहतर फीचर्स और माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए होंडा कंपनी की तरफ से लांच की होंडा सीडी 110 ड्रीम ( Honda CD 110 Dream ) बाइक सबसे बेस्ट होगी।

इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 70,000 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया है वही इसमें आपको शानदार कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जताए है जिससे आप इस होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) कंपनी बाइक को अपने पसंदीदा ककलर के साथ खरीद सकते है।

Honda Shine 125 Offer : सिर्फ 9,000 रुपये के डाउनपेमेंट देकर इस दिवाली Honda Shine को लाए घर, देखे ऑफर

Bajaj CT 125X Offer : इस धनतेरस पर 70kmpl माइलेज वाली बाइक को घर लाए काफ़ी कम कीमत पर, देखे डिटेल्स

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment