Hero Splendor Plus : मोटरसाइकिल मार्केट में कई कंपनियां हैं ! लेकिन लोग कुछ बड़ी कंपनियों की मोटरसाइकिल चुनते हैं ! अगर आप भी किसी मशहूर और फर्स्ट क्लास बाइक की तलाश में हैं, तो आप सही जगह आए हैं ! इस आर्टिकल में हम आपको Hero MotoCorp कंपनी की धांसू बाइक Hero Splendor Plus की एक खास तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं ! बाजार में Splendor Plus की खूब बिक्री होती है ! अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जान लें इसकी खास डिटेल क्या है !
Join WhatsApp
Join NowHero Splendor
हीरो स्प्लेंडर प्लस में i3S तकनीक
आप जानते ही होंगे कि ज्यादातर लोग बाइक से ज्यादा माइलेज चाहते हैं ! इसके लिए कई तरह के जुगाड़ भी करते हैं ! लेकिन फिर भी कुछ नहीं निकलता ! लेकिन Hero Splendor Plus बाइक का एक खास फीचर आपका दिल जीत लेगा !
Hero Splendor Plus की खास खूबियां
हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में हेडलाइट में हैलोजन बल्ब, टेललाइट में हैलोजन बल्ब और एक इंडिकेटर दिया गया है ! इसके साथ ही बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर और एनालॉग ओडोमीटर दिया गया है ! यह बाइक इलेक्ट्रिक स्टार्ट को सपोर्ट करती है !
Hero Splendor Plus की पावरट्रेन डिटेल
इस बाइक में एयर कूल्ड तकनीक वाला 972c.c का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है ! यह इंजन 8.05ps की पावर और 8 ! 02nm का टॉर्क जेनरेट करता है ! बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है ! दिल्ली में इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 76,676 रुपये है ! बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस रेडियन और होंडा शाइन 100 बाइक से है !
हीरो स्प्लेंडर प्लस कीमतें
सबसे पहले आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं, इस कम्यूटर बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 75,441 रुपये, i3S ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 76,786 रुपये, i3S ड्रम ब्रेक ब्लैक और एक्सेंट वेरिएंट की कीमत 76,786 रुपये और टॉप वेरिएंट i3S मैट एक्सिस ग्रे की कीमत 78,286 रुपये है !
ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं ! हीरो स्प्लेंडर प्लस लुक और फीचर्स के मामले में भी काफी शानदार है और यह लंबे समय में आम आदमी की बाइक के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही है ! अब आपको हीरो स्प्लेंडर के अलग-अलग रंगों के बारे में बताते हैं !
अब पेट्रोल की होगी नो टेंशन , मार्केट में आ गयी बजाज की धाकड़ बाइक, देखें कीमत और फीचर्स