Home » Auto » 45 kmpl के माइलेज और चार्मिंग लुक के साथ लांच हुई Bajaj Pulsar RS200, हर युवा इसके लुक को देख हो गया इस पर फ़िदा

45 kmpl के माइलेज और चार्मिंग लुक के साथ लांच हुई Bajaj Pulsar RS200, हर युवा इसके लुक को देख हो गया इस पर फ़िदा

Bajaj Pulsar RS200 2025 : बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी आज भारत की सबसे लोकप्रिय टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जिसकी बाइक लोगो को काफी पसंद आती है। आज पुरे भारत में बजाज की बाइक उसके स्पोर्टी लुक और नए-नए फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। हाल ही में बजाज ने अपनी बजाज पल्सर आरएस200 ( Bajaj Pulsar RS20 ) बाइक के नए मॉडल को लांच किया है जो एकदम काफी अग्रेसिव फीचर्स के साथ पेश की गई है।

Bajaj Pulsar RS200 2025

बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी की ये बाइक पुरे भारतीय बाजार में अपने अग्रेसिव फीचर्स और चमचमाती लुक के लिए ग्राहकों के बीच धूम मचा रही है। अगर आप भी अपने लिए एक स्टाइलिश स्पोर्टी बाइक खरदीने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए बजाज की तरफ से लांच की गई नई बजाज पल्सर आरएस200 ( Bajaj Pulsar RS20 ) बाइक सबसे बेस्ट होगी।

बजाज ( Bajaj ) की इस बाइक को काफी किफायती कीमत में लेटेस्ट फीचर्स और नए डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। ये बाइक युवाओ को आज के टाइम में काफी पसंद आ रही है। आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Bajaj Pulsar RS200 2025 इंजन

बजाज ऑटो कंपनी की तरफ से लांच की गई नई बजाज पल्सर आरएस200 ( Bajaj Pulsar RS20 ) बाइक के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको 199 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 24 bhp की अधिकतम पावर और 18.7 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके इंजन के साथ कुल 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इस बाइक के माइलेज की बात करे तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल 45 kmpl का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।

   Engine    199cc
   Power    24 bhp
   Torque    18.7 Nm
   Mileage    45 kmpl
   Gearbox    5-Speed

Bajaj Pulsar RS200 2025 फीचर्स

अगर हम बात करे नई बजाज पल्सर आरएस200 बाइक ( Bajaj Pulsar RS20 ) के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इसमें आधुनिक तकनिकी के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिससे ये बाइक लोगो को काफी पसंद आ रही है।

इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, आरामदायक सीट जैसे धाकड़ फीचर्स दिए जा रहे है। इसके अलावा इस बाइक में आपको सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

बजाज पल्सर आरएस200 कीमत

अगर आप भी कॉलेज जाने के लिए एक स्टाइलिश बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी की तरफ से लांच की गई बजाज पल्सर आरएस200 ( Bajaj Pulsar RS20 ) बाइक सबसे बेस्ट चॉइस होगी। इस बाइक की कीमत की बात काट करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 1.52 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया है। इस बाइक में आपको काफी नए-नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है जिससे आप इस बाइक को अपने पसदीदा कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है।

अब मार्केट में जल्द देखने को मिलेगी CNG से दौड़ने वाली Honda Activa, जल्द होगा भारत में इसका आगमन देखे कीमत

चमचमाती फीचर्स के साथ अब आपकी होगी TVS Apache RTR 180 सिर्फ 30000 रु में, देखे इसके EMI प्लान को

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम आकाश वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है | पिछले 2 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment