Bajaj Pulsar NS160 Price : देश की जानी-मानी दो पहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) के पास आज कई सारी बाइक से मौजूद है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं क्योंकि बजाज के बाइक किफायती के साथ-साथ सभी पावरफुल होती है। हाल ही में बजाज ने अपनी 160 सीसी बाइक को मार्केट में पेश किया है जिसका नाम बजाज पल्सर एनएस160 ( Bajaj Pulsar NS160 ) रखा है।
Bajaj Pulsar NS160 Price
बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी ने इस बाइक को खास मार्केट में चल रही 160 सीसी बाइक को टक्कर देने के लिए लांच किया है यह बाइक लॉन्च होते से ही मार्केट में हंगामा मचा चुकी है क्योंकि इस बाइक का पावरफुल इंजन और इसके एडवांस फीचर्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
कंपनी ने अपनी पुरानी पल्सर को ही अपडेट किया है जिसमें कई सारी एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया है आईए जानते हैं बजाज पल्सर एनएस160 ( Bajaj Pulsar NS160 ) के बारे में संपूर्ण जानकारी।
Bajaj Pulsar NS160 Engine
बजाज पल्सर एनएस160 ( Bajaj Pulsar NS160 ) में आपको काफी पावरफुल इंजन मिलता है इस बाइक में आपको 160.3cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 17.2 hp (12.5 किलowatt) की पावर और 14.6 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
यह इंजन 9000 आरपीएम पर पावर जनरेट करता है। बजाज ऑटो कंपनी ने इस बाइक को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है जो इस बाइक की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है इस बाइक का स्पोर्टी स्टाइल और दमदार ग्रिपिंग से इस बाइक को कच्चे से लेकर पक्के सड़कों पर एक जैसा चलाया जा सकता है।
Bajaj Pulsar NS160 Features
बजाज पल्सर एनएस160 ( Bajaj Pulsar NS160 ) में कंपनी ने एडवांस फीचर्स कूट-कूट कर भरे हैं इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टेलीस्कोपिक फ्रेंड सस्पेंशन और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस और फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी दिया है जो सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है।
बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी की यह बाइक के डिजाइन और एयरोडायनेमिक इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं जो युवाओं को काफी आकर्षित करता है।
Specification
Engine Capacity | 160.3 cc |
Mileage – ARAI | 52.2 kmpl |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 152 kg |
Fuel Tank Capacity | 12 litres |
Seat Height | 805 mm |
Bajaj Pulsar NS160 Price
बजाज पल्सर एनएस160 ( Bajaj Pulsar NS160 ) भारतीय बाजार में लोकप्रिय बाइक बन चुकी है क्योंकि इस सेगमेंट में आने वाली यह सबसे पावरफुल बाइक है। अगर इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत की बात करें तो यह वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग तय होती है।
इस बाइक की कीमत 1,30,000 रुपए से लेकर 1,40,000 रुपए तक एक्स शोरूम जाती है। अगर आप कम बजट में किसी पावरफुल बाइक की तलाश में है तो बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी की यह बाइक आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।