लड़कियों को पागल बना रही Baja Pulsar N160 बाइक : शानदार लुक और बढ़िया मसाज वाली बाजा पल्सर N160 मोटरसाइकिल कई लोगों को पसंद आती है ! लेकिन बजट की कमी के चलते कई लोग इसे खरीद नहीं पाते, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि बजाज कंपनी इस बाइक पर बेहद सस्ता फाइनेंस प्लान लेकर आई है, जिसकी मदद से आप इसे बेहद सस्ते दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं ! इस बाइक में आपको 164.82 cc का दमदार इंजन मिलता है जो 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करता है ! आइए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान के बारे में !
लड़कियों को पागल बना रही Baja Pulsar N160 बाइक
बाजा पल्सर N160 की माइलेज 59.11 Kmpl है
बजाज कंपनी ने इस दमदार बाइक के अंदर 164.82 CC का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, SOHC, 2 वॉल्व, एयर कूल्ड, FI इंजन लगाया है, जो 8750 rpm पर 16 PS की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है ! इसके अलावा यह 6750 rpm पर 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है ! इस बाइक के इंजन के साथ आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है ! बजाज कंपनी ने इसमें 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज दी है !
Baja Pulsar N160 के फीचर्स
Bajaj कंपनी की इस बाइक के साथ आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, क्लॉक, एवरेज फ्यूल इकॉनमी इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल या SMS अलर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिस्प्ले, LED हेडलाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, LED टर्न सिग्नल लैंप और प्रोजेक्ट हेडलाइट जैसी सुविधाएं दी गई हैं !
लड़कियों को पागल बना रही Baja Pulsar N160 बाइक , Baja Pulsar N160 सस्पेंशन
Baja Pulsar N160 मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 37 mm का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है जबकि इसके पीछे की तरफ नाइट्रॉक्स मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है ! अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके आगे और पीछे दोनों तरफ डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं !
बाजा पल्सर N160 फाइनेंस प्लान
बजाज पल्सर N160 मोटरसाइकिल की लॉन्च एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये से शुरू होती है, जो करीब 1.40 लाख रुपये तक जाती है ! अगर आप इसे फाइनेंस प्लान पर लेने की सोच रहे हैं तो आपको सिर्फ 16,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद बैंक आपको 3 साल के लिए 1,43,847 रुपये का लोन देता है जो 9.7% की ब्याज दर पर दिया जाता है ! इस लोन को चुकाने के लिए आपको 4621 रुपये की मासिक EMI किस्त जमा करनी होगी !
TVS ने iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर की घटा दी है कीमत , अब सिर्फ ₹18000 घर ले जाये धांसू स्कूटर