Home » Auto » बजाज पल्सर N125 है सबसे बेहतरीन, अपने स्पोर्टी लुक और दमदार 125cc इंजन से मचा रही है धूम , जानें कीमत और फीचर्स

बजाज पल्सर N125 है सबसे बेहतरीन, अपने स्पोर्टी लुक और दमदार 125cc इंजन से मचा रही है धूम , जानें कीमत और फीचर्स

Bajaj Pulsar N125 : क्या आप किफायती कीमत पर स्पोर्टी लुक वाली पावरफुल बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आप किफायती कीमत पर बजाज पल्सर N125 बाइक खरीदने का प्लान कर सकते हैं ! बजाज पल्सर N125 बाइक में हमें स्पोर्टी लुक के साथ-साथ पावरफुल 125cc इंजन देखने को मिलता है ! तो चलिए जानते हैं बजाज पल्सर N125 इंजन और फीचर्स के बारे में !

Join WhatsApp

Join Now

Bajaj Pulsar N125

बजाज पल्सर N125 इंजन

बजाज की इस बाइक में हमें स्पोर्टी मस्कुलर लुक देखने को मिलता है ! स्टाइलिश मस्कुलर स्पोर्टी लुक ही नहीं, बल्कि इस बाइक में हमें काफी पावरफुल परफॉर्मेंस भी देखने को मिलती है ! अगर बजाज पल्सर N125 इंजन की बात करें, तो इस बाइक में हमें 125cc का इंजन देखने को मिलता है ! यह इंजन आसानी से 12PS की पावर के साथ-साथ 11nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है !

Bajaj Pulsar N125 फीचर्स

बजाज पल्सर N125 बाइक हाल ही में लॉन्च हुई है, इस बाइक में हमें 2 वेरिएंट देखने को मिलते हैं ! और दोनों वेरिएंट में हमें कई कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं ! अब अगर बात करें बजाज पल्सर N125 के फीचर्स की तो इस बाइक में हमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, दमदार माइलेज, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और एलॉय व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं !

बजाज पल्सर N125 की कीमत

Bajaj Pulsar N125 एक बेहद पावरफुल बाइक है, अगर आप कॉलेज या ऑफिस आने-जाने के लिए स्टाइलिश स्पोर्टी के साथ-साथ पावरफुल बाइक खरीदने की सोच रहे हैं ! तो आप बजाज पल्सर N125 बाइक खरीदने के बारे में सोच सकते हैं !

बजाज की इस बाइक में हमें 2 वेरिएंट देखने को मिलते हैं ! अब अगर बात करें बजाज पल्सर N125 की कीमत की तो इस बाइक के बजाज पल्सर N125 डिस्क BT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹98,707 है ! वहीं, इसके LED डिस्क वेरिएंट की कीमत ₹94,707 है !

OLA का मार्केट खत्म करने आ गई है Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी 175KM रेंज

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment