Home » Auto » Bajaj Pulsar N125 Price 2024 : Honda Shine को शमशान का रास्ता दिखाने आई मार्केट में स्टाइलिश लुक वाली Pulsar

Bajaj Pulsar N125 Price 2024 : Honda Shine को शमशान का रास्ता दिखाने आई मार्केट में स्टाइलिश लुक वाली Pulsar

Bajaj Pulsar N125 Price 2024 : देश की जानी-मानी दो पहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) ने एक बार फिर अपनी पल्सर को अपडेट किया है जिसे आप कंपनी ने 125 सीसी में लॉन्च किया है इस बाइक का नाम कंपनी ने बजाज पल्सर एन125 ( Bajaj Pulsar N125 ) रखा है।

Bajaj Pulsar N125 Price 2024

बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी की इस बाइक को देश में लोग काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह 125 सीसी के सेगमेंट में आने वाली सबसे दमदार बाइक साबित हुई है।

बजाज पल्सर एन125 बाइक के लोग काफी दीवाने हो रहे हैं क्योंकि कंपनी ने इस बाइक को 125 सीसी के सेगमेंट में स्पोर्ट्स बाइक का लुक दिया है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है साथ ही कंपनी ने इस बाइक में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स को भी जोड़ा है आईए जानते हैं इस बाइक के माइलेज कीमत और फीचर्स के बारे में।

Bajaj Pulsar N125 Features

बजाज पल्सर एन125 ( Bajaj Pulsar N125 ) बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, शटर लॉक, कैरी हुक, स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, हाइब्रिड पावर असिस्ट, पैसेंजर फुटरेस्ट यू जैसे कई सारे भारत फीचर देखने को मिल रहे हैं।

बजाज ऑटो कंपनी ने इस बाइक को पहले के मुकाबले अपडेटेड वर्जन में लॉन्च किया है इसीलिए इस बाइक में मोबाइल एप्लीकेशन जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं जो इस बाइक में चार चांद लगा रहे हैं।

Bajaj Pulsar N125 Mileage

बजाज पल्सर एन125 ( Bajaj Pulsar N125 ) बाइक में कंपनी ने 125cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक SOHC 2 वाल्व पावरफुल इंजन दिया है जो 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है।

साथ ही, 6500 आरपीएम पर 8.2 Ps टार्क जनरेट करता है बजाज ऑटो कंपनी ने इस बाइक को पांच स्पीड गियर बॉक्स से कनेक्ट किया है इस बाइक का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटरका है।

कच्ची पक्की सड़कों पर काफी तेजी से दौड़ने के लिए कंपनी ने इस बाइक के आगे वाले साइड में टेलिस्कोप सस्पेंशन दिए हैं ब्रेकिंग सिस्टम में भी कंपनी ने इस बाइक में एंटी ब्रेकिंग लॉकिंग सिस्टम की सुविधा दी है

Specification

Engine Capacity 124.58 cc
Transmission 5 speed manual
Kerb Weight 125 kg
Seat Height 795 mm
Max Power 11.83 bhp
Fuel Tank Capacity 9.5 litres

Bajaj Pulsar N125 Price

आज के समय में अगर आप कम कीमत में कोई पावरफुल बाइक की तलाश में है तो बजाज पल्सर एन125 ( Bajaj Pulsar N125 ) बाइक खरीद कर आपकी तलाश पूरी हो सकती है।

भारतीय बाजार में कंपनी ने इस बाइक को शुरुआती कीमत ₹1,17,000 पर लॉन्च किया है और इस बाइक के टॉप मॉडल की कीमत ₹1,45,000 के लगभग है। अगर आप ही शानदार बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे सिर्फ ₹15,000 के डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं।

New Bajaj Platina 110 : इस धनतेरस पर 75km के माइलेज वाली इस बाइक को लाकर करें अपनी खुशियों को दुगनी

Honda SP 125 Sports Edition Price : Apache की दबंगाई ख़त्म करने मार्केट में आ गई है Honda की पॉवरफुल आग

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment