Home » Auto » Bajaj Platina 125 Price : मार्केट में माहौल बनाने आ रही है स्पोर्टी लुक और 70Km के माइलेज में Bajaj की 125cc प्लेटिना

Bajaj Platina 125 Price : मार्केट में माहौल बनाने आ रही है स्पोर्टी लुक और 70Km के माइलेज में Bajaj की 125cc प्लेटिना

Bajaj Platina 125 Price : बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी देश की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी है इस कंपनी की बाइक को लोग काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह किफायती कीमत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स बनती है कंपनी अपनी मशहूर बाइक प्लैटिना को 125cc में लॉन्च करने वाली है।

Bajaj Platina 125 Price

इस बाइक का नाम कंपनी ने बजाज प्लैटिना 125 ( Bajaj Platina 125 ) रखा है जब से मार्केट में खबर आई है तब से लोग इस बाइक के लिए बहुत बेताब हो रहे हैं।

आपको बताया था कि यह बाइक कम कीमत में आने वाली ज्यादा फीचर्स और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक बनने वाली है। कंपनी बाइक को खास लुक में पेश करने वाली है जिसे लोग काफी पसंद करने वाले हैं आईए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Bajaj Platina 125 Features

बजाज प्लैटिना 125 बाइक में कंपनी भर भर के एडवांस्ड फीचर्स देने वाली है इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ डिस्प्ले स्पीडोमीटर ट्रिप मीटर और ऑडोमीटर जैसी कई सारी सुविधाएं देखने को मिलने वाली है।

इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सिस्टम भी मिलने वाला है जिससे आप बाइक चलाते वक्त फोन और एसएमएस अलर्ट बाइक पर ही देख सकेंगे। इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलने वाला है जिससे आप लंबी दूरी तय कर सकते हैं साथ ही इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और rear में हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन दिया जाएगा।

Bajaj Platina 125 Engine

बजाज प्लैटिना 125 बाइक में आपको 124 सीसी का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलने वाला है यह इंजन 11 bhp की पावर और 10 न्यूटन मीटर का torque जनरेट करने में सक्षम होगा।

कंपनी इस बाइक को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ लॉन्च करेगी जो इस बाइक की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाएगी प्लैटिना बाइक माइलेज के नाम से काफी मशहूर है इसीलिए कंपनी इस बाइक में भी 70 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने वाली है।

Specification

Engine 124cc
Transmission 5 Speed
Mileage 70kmpl
Fuel Tank Capacity 13 Litre
Breking Double Disc
Kerb Weight 150 Kg

Bajaj Platina 125 Price

बजाज प्लैटिना 125 ( Bajaj Platina 125 ) बाइक के फीचर्स तो आपने जान ही लिए हैं अब इस बाइक की कीमत की बात करें तो आपको बता दे कि यह भाई अभी तक लॉन्च नहीं हुई है यह बाइक 2025 तक लॉन्च हो सकती है।

इस बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) बाइक की ऑफिशियल कीमत अभी सामने नहीं आई है लेकिन अनुमानित कीमत 85,000 रुपए से लेकर 90,000 रुपए के बीच हो सकती है।

Bajaj Pulsar N125 Price : 60Km के माइलेज और एडवांस फीचर्स से Honda को धूल चटाने आ गई Bajaj को अंगार बाइक

Used Hero Splendor OLX : नई जैसी कंडीशन में Hero Splendor Plus यहाँ मिल रही बाइक सिर्फ 27,000 रूपए में

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment