Home » Auto » Bajaj CT 125X Price : 70Kmpl के माइलेज के साथ तबाही मचाने आ गई भारत की सबसे सस्ती 125cc बाइक, देखे कीमत

Bajaj CT 125X Price : 70Kmpl के माइलेज के साथ तबाही मचाने आ गई भारत की सबसे सस्ती 125cc बाइक, देखे कीमत

Bajaj CT 125X Price : अगर आप कोई सस्ती धमाकेदार फीचर्स वाली और शानदार माइलेज वाली कोई बढ़िया बाइक की तलाश में है तो बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) की बाइक आपके लिए एक शानदार बाइक साबित हो सकती है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में अपनी शानदार बाइक बजाज सीटी 125X ( Bajaj CT 125X ) को लांच किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Bajaj CT 125X Price

बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी की इस बाइक में दमदार इंजन के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज भी मिल रहा है यह 125 सीसी के सेगमेंट में आने वाली पहली बाइक है जो सबसे ज्यादा माइलेज देती है। इसके साथ ही आपको इस बाइक में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी मिलने वाले हैं और इस बाइक की कीमत भी काफी कम होने वाली है आईए जानते हैं शानदार बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी।

Bajaj CT125X Features

बजाज सीटी 125X ( Bajaj CT 125X ) बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में काफी तगड़े और शानदार फीचर्स को जोड़ा है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीडोमीटर ऑटोमेटेड ट्रेड मी जैसे सभी इंर्पोटेंट फीचर्स देखने को मिलते हैं।

साथ ही इस बाइक में आपको 4.96 इंच की एलईडी स्क्रीन भी देखने को मिलती है। इसके साथ ही इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल में ड्रम ब्रेक जैसी सुविधा दी गई है जो इस बाइक को एक स्पोर्टी लुक देते हैं बजाज ऑटो की इस बाइक में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Bajaj CT125X Engine

बजाज सीटी 125 एक में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करें तो इस बाइक में आपको काफी तगड़ा माइलेज मिलता है इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन दिया है आपको इस बाइक में 124.53 सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिल जाएगा।

यह इंजन 17.42 bhp की पावर में 9120 का आरपीएम तथा 13.42 nm पर 8000 का RPM पर टार्क जनरेट करता है। बजाज ऑटो कंपनी की इस बाइक को पांच स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा है यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।

Specification

Engine Capacity 124.4 cc
Mileage 70 kmpl
Transmission 5 speed manual
Kerb Weight 130 kg
Fuel Tank Capacity 11 litres
Seat Height 810 mm

Bajaj CT125X Price

अगर आप कोई कम कीमत में पावरफुल और अच्छी बाइक खरीदना चाहते हैं तो बजाज सीटी 125X ( Bajaj CT 125X ) आपके लिए एक शानदार विकल साबित हो सकती है।

अगर बात करें इस बाइक की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत की तो यह बाइक आपको 1,12,850 रुपये के आप-पास मिल जाएगी बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी की इस बाइक को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसमें आपको 8.38% की इंटरेस्ट रेट देना होता है इस बाइक पर EMI 24 महीने तक होती है।

Honda SP 125 BS6 Price : इस दिवाली आकर्षक उपहार के साथ घर लाए Honda SP 125 बाइक, कीमत बस इतनी

Honda CD 110 Dream Price 2024 : Hero Splendor की बत्ती गुल करने आयी मार्केट में Honda की अंगार बाइक

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment