Bajaj CT 110X Price : देश की जानी-मानी दो पहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) की बाइक को आज देश में काफी लोग पसंद करते हैं क्योंकि बजाज की बाइक कम कीमत में आने वाली शानदार माइलेज देने वाली बाइक में से एक है। आज हम बात कर रहे हैं बजाज की 110 सीसी बाइक के बारे में जिसका नाम बजाज सीटी 110एक्स ( Bajaj CT 110X ) है।
Bajaj CT 110X Price
बजाज ऑटो कंपनी की इस बाइक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह कम कीमत में सबसे शानदार पावरफुल और माइलेज देने वाली बाइक बन चुकी है। यह 110 सीसी के सेगमेंट में आने वाली सबसे सस्ती बाइक है और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक भी है। कंपनी ने इस बजाज सीटी 110एक्स ( Bajaj CT 110X ) बाइक को खास मार्केट में चल रही 110 सीसी बाइक को टक्कर देने के लिए लांच किया है।
बजाज कंपनी की है बाइक जबरदस्त माइलेज देने वाली बाइक है अगर आज के समय में आप कोई पावरफुल माइलेज वाली बाइक की तलाश में है तो यह बाइक आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है। कंपनी ने इस बाइक को खास भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया है इसीलिए इस बाइक का लोग भी काफी शानदार आकर्षित करने वाला है।
Bajaj CT 110X Features
बजाज सीटी 110एक्स ( Bajaj CT 110X ) बाइक में आपको काफी आधुनिक फीचर्स मिलते हैं कंपनी में इस बाइक में खास हैलोजन हेडलैंप्स के साथ DRL दिए हैं साथी इस बाइक की सीट भी लंबी और चौड़ी है जो बेहतर कंफर्ट प्रदान करती है। इस बाइक में इंजन के नीचे प्रोटेक्शन मेटल बेली पैन दिया हुआ है कंपनी ने इस बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन व रियर में SNS सस्पेंशन भी दिया है।
ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर कंपनी ने इस बाइक के बेस फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियल में 110mm ब्रेक दिया है। इसके साथ ही इस बाइक में सामान ले जाने के लिए एक मजबूत रेट भी मिलती है और तो और इस बाइक के फ्यूल टैंक में ग्रिल सेफ्टी भी दी गई है।
Bajaj CT 110X Engine
बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी की इस बाइक में बहुत ही पावरफुल इंजन मिलता है इस बाइक में 115.45 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस पॉवर और 5000 आरपीएम पर 9.81 की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
साथ ही कंपनी ने इस बाइक को चार स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा है की शानदार बाइक की अधिकतम रफ़्तार लगभग 90km se 95km तक है यह बजाज सीटी 110एक्स ( Bajaj CT 110X ) बाइक ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र दोनों के लिए एक शानदार विकल्प है।
Bajaj CT 110X Price
बजाज सीटी 110एक्स ( Bajaj CT 110X ) बाइक में काफी पावरफुल इंजन मिलता है। साथ ही इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 73 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज भी मिलता है। अगर भारतीय बाजार में इस बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) बाइक की कीमत की बात करें तो यह आपको लगभग ₹67,000 एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत मिलती है।