Home » Auto » All New Mahindra Bolero 2024 : दिल चुरा लेगा नया मॉडल, जानें कब होगी लॉन्च

All New Mahindra Bolero 2024 : दिल चुरा लेगा नया मॉडल, जानें कब होगी लॉन्च

All New Mahindra Bolero 2024 बूढ़े और बुजुर्गों की पसंदीदा कार नई महिंद्रा बोलेरो भारतीय कार बाजार में तहलका मचाने आ रही है। यह कार जल्द ही नए लुक के साथ बाजार में लॉन्च होने वाली है। जिसका सभी को इंतजार है। महिंद्रा कंपनी की इस कार में आपको बिल्कुल बदला हुआ लुक देखने को मिलेगा।

All New Mahindra Bolero 2024

जो न सिर्फ बड़ों को बल्कि लड़कों को भी खूब पसंद आ रही है। आज हम इस खबर से इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में जानेंगे | जानकारी के लिए बता दें कि यह कार पुराने लुक के साथ बाजार में आती है। जिसका इस्तेमाल ज्यादातर सरकारी अधिकारी करते हैं।

लेकिन कंपनी ने इस कार को जो लुक दिया है। इसे काफी दमदार बताया जा रहा है और यह लुक लड़कों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यह कार आपको जल्द ही बाजार में देखने को मिलने वाली है।

नई महिंद्रा बोलेरो का इंजन – 1999CC

इस नई लॉन्च हुई कार में आपको 1999CC का दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है। इस इंजन को इस जैसी दमदार कार के लिए सबसे बेहतरीन बताया जा रहा है।

यह कार आपको मार्केट में सिर्फ डीजल फ्यूल ऑप्शन के साथ ही देखने को मिलेगी। कंपनी ने इस कार में आपको मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम दिया है। जो हर किसी को पसंद आता है।

Engine 1999 cc
Transmission Manual
Fuel Diesel

नई महिंद्रा बोलेरो डिजाइन- बिल्कुल नई

आपको बता दें कि यह एक 7 सीटर कार है। जिसे खास तौर पर 7 लोगों के लिए बनाया गया है। इस कार में आपको पहले से कई गुना ज्यादा शानदार लुक देखने को मिलेगा ।

जिसे आप और आपके परिवार के लोग देखते ही पसंद करने वाले हैं। इस कार में आपको फुल दमदार लुक देखने को मिलेगा।

नई महिंद्रा बोलेरो एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स

इस कार में आपको लुक के साथ-साथ अंदर और बाहर भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसकी वजह से यह कार मार्केट में हंगामा मचाने वाली है। आइए जानते हैं इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ |

एक्सटीरियर: ऑल अपडेटेड लुक, नया डिजाइन, दमदार लुक, नए डिजाइन की ग्रिल, फुल बड़े साइज के एलॉय व्हील, दो हेडलैंप, दो फॉग लैंप, दो टेललैंप और साइड एंटीना।

इंटीरियर: नया लुक वाला इंटीरियर, आरामदायक सीटें, डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 7 सीटें और पीछे की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर के लिए रियर एसी वेंट।

नई महिंद्रा बोलेरो की कीमत – 10 लाख रुपये ( संभावित )

इस नई महिंद्रा बोलेरो कार की कीमत की बात करें तो जल्द ही यह कार आपको 10 से 12 लाख रुपये में बाजार में देखने को मिल सकती है। फिलहाल कंपनी इस कार का सिर्फ एक ही मॉडल बाजार में उतारेगी।

New Mahindra Bolero Specifications

  • Proven model.
  • Robust to the teeth.
  • Appealing rugged stance.
  • Adequate torque for utilitarian requirements.
  • Wide sales/service network, affordable ownership.

New Mahindra Bolero Launch Details – Coming soon

लॉन्च की बात करें तो अभी तक इस कार से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि यह कार जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगी।

Hero Splendor Plus Xtec : दशहरे से दिवाली तक सस्ते में ले जाये यह बाइक, 90kmpl है माइलेज

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment