Agriculture Success Story Dilip Kumar | किसान दिलीप कुमार ने बताया कि उनकी उम्र 50 साल है और वे करीब 30 सालों से खेती कर रहे हैं | खेती से पहले दिलीप कुमार बाजारों में सब्जियां बेचा करते थे | उन्होंने यह भी बताया कि खेती ( Farming ) में आने के बाद उन्होंने सबसे पहले 2 एकड़ जमीन लीज पर लेकर टमाटर की खेती शुरू की | कहते हैं अगर कुछ करने का जज्बा हो तो मिट्टी में भी सोना उगाया जा सकता है |
Agriculture Success Story
दरअसल, यहां हम एक ऐसे किसान ( Farmer ) की बात कर रहे हैं जो भूमिहीन होने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से उसी मिट्टी में सब्जियां उगाकर 60 लाख रुपये की आमदनी कर रहा है |
यह कहानी बिहार के रोहतास जिले के सासाराम निवासी दिलीप कुमार की है जो सब्जी और अन्य फसलों की खेती कर न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के किसानों के लिए आदर्श बन गए हैं. दिलीप कुमार वर्तमान में एक समृद्ध किसान हैं जो लीज पर जमीन लेकर खेती करते हैं और लाखों रुपये कमाते हैं |
आइए जानते हैं उनकी कहानी, 60 लाख रुपए की कमाई – Farmer Success Story
किसान दिलीप कुमार ने किसान तक को बताया कि उनकी उम्र 50 साल है और वे करीब 30 सालों से खेती कर रहे हैं। खेती से पहले दिलीप कुमार बाजारों में सब्जियां बेचा करते थे।
उन्होंने बताया कि खेती में आने के बाद उन्होंने सबसे पहले 2 एकड़ जमीन लीज पर लेकर टमाटर की खेती शुरू की, जिसमें उन्हें पहली बार में ही 1 लाख 25 हजार रुपए का मुनाफा हुआ।
दिलीप ने बताया कि अब उन्हीं 1 लाख 25 हजार रुपए से 60 एकड़ जमीन लीज पर लेकर वे हर साल 60 लाख रुपए की शुद्ध कमाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सबसे ज्यादा कमाई टमाटर और प्याज से होती है।
इन फसलों की करते हैं Farming
सासाराम निवासी दिलीप कुमार अपने 60 एकड़ के खेत में 15 एकड़ में टमाटर, 5 एकड़ में बैगन, 6 एकड़ में मिर्च, 10 एकड़ में प्याज, 2 एकड़ में मसूर, 30 एकड़ में धान और 10 एकड़ में गेहूं, दलहन, तिलहन की फसल के अलावा ब्रोकली, शिमला मिर्च और औषधीय पौधे तथा चिया बीज की खेती करते हैं। दिलीप कुमार ज्यादातर सब्जियां जैविक तरीके से उगाते हैं। इसलिए उन्हें खेती में ज्यादा मुनाफा हो रहा है।
बाजारों में बेचते हैं अपनी उपज
दिलीप कुमार ने बताया कि वे अपनी सभी फसलों को देश की बड़ी मंडियों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचते हैं। साथ ही, राज्य और जिले की कई निजी कंपनियां भी उनके खेतों से उपज खरीदती हैं।
इससे उन्हें अपनी फसलों के अच्छे दाम मिलते हैं, जिससे वे जिले और शहर के आसपास के करीब 100 लोगों को रोजगार देते हैं। उन्होंने बताया कि सब्जी के सीजन में उनके खेत में 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं। वे उन्हें खेती के अलग-अलग तरीके भी सिखाते हैं।
शोध कर बनाते हैं कीटनाशक
Farmer दिलीप कुमार ने बताया कि अपने अनुभव के आधार पर वे भी कुछ प्रयोग करके फसलों में कीटों और बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए जैविक कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं।
बताया कि वे खुद नीम के पत्तों से शोध कर जैविक खाद और कीटनाशक बनाते हैं जो फसलों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे बंजर जमीन पर खेती करके कमाते हैं |
जिसमें वे अपनी कमाई का 2/4 हिस्सा जमीन को उपजाऊ बनाने में खर्च करते हैं। इसके अलावा वे एक-चौथाई हिस्सा शोध में खर्च करते हैं और बाकी एक-चौथाई हिस्सा अपने परिवार के भरण-पोषण में खर्च करते हैं।
10 हजार रुपए में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
हाथी के बारे में रोचक जानकारी, जानें यहाँ | GK In Hindi General Knowledge